यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे ब्रजभूषण बोले - अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मुझे फांसी दे दो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे ब्रजभूषण बोले – अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मुझे फांसी दे दो

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रज

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रज भूषण सिंह ने बुधवार को कहा कि अगर उन पर लगे आरोपों में से एक भी साबित हो जाता है तो वह फांसी के लिए तैयार हैं।
एक दिवसीय दौरे पर यहां आए रामनगर विधानसभा क्षेत्र के महादेवा सभागार में जनसभा को संबोधित करते हुए ब्रज भूषण सिंह ने कहा, ‘मैं गंगा में पदक फेंकने के लिए फांसी नहीं लूंगा, लेकिन यह जरूरी है कि एक भी आरोप मेरे खिलाफ साबित हो गया है, मुझे खुद फांसी दी जाएगी। मैं खुद को फांसी लगा लूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा पूछ रहा हूं कि यह सब कब, कहां और किसके साथ हुआ। चार महीने बीत गए, मुझ पर आरोप लगे, लेकिन मेरे खिलाफ एक भी सबूत नहीं दिया. मैं आज भी कह रहा हूं कि अगर एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं फांसी लगा लूंगा। मैं अभी भी इस पर कायम हूं। बृजभूषण ने कहा, ”ये पहलवान मेडल के बहाने गंगा में गए थे, लेकिन बृजभूषण सिंह मेडल के बहाने गंगा में नहीं लटकने वाले हैं।” यह सिर्फ एक इमोशनल ड्रामा है। सबूत हो तो पुलिस को दो और कोर्ट को दो। वह मुझे लटका देगा। तंज कसते हुए कहा कि कबीर दास ने कहा था कि यह कलयुग है, कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘मैं इन खिलाड़ियों से नफरत नहीं करता, ये मेरे बच्चों की तरह हैं। उनकी सफलता में मेरा खून-पसीना गया है। दस महीने पहले तक सब मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में जो टीम 20वें नंबर पर थी, वही भारतीय टीम अब टॉप फाइव में आ गई है. ओलंपिक में सात में से पांच पदक मेरे कार्यकाल में आए। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को बर्खास्त करने की धमकी दी है। जिस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है। इसका जवाब सरकार देगी। इसके अलावा अयोध्या लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से ही कैसरगंज लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।