बॉक्सरों ने दिखाया ‘पंच का दम’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्सरों ने दिखाया ‘पंच का दम’

NULL

गोल्ड कोस्ट : अनुभवी मनोज कुमार (69 किग्रा) ने आज यहां राष्ट्रमंडल खेलों में अपने लिये दूसरा पदक पक्का किया जबकि उनके अलावा तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने भी इस खेल महाकुंभ के सेमीफाइनल में जगह बनायी। मनोज के अलावा पहली बार इन खेलों में भाग ले रहे अमित पंघाल (49 किग्रा ), मोहम्मद हसमुद्दीन (56 किग्रा) और 19 वर्षीय नमन तंवर (91 किग्रा) ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने लिये पदक पक्के किये। पिछली बार भारतीय मुक्केबाजों ने तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। अमित ने क्वार्टर फाइनल में स्काटलैंड के अकील अहमद को बंटे हुए फैसले पर 4-1 से हराया।

दूसरी ओर नमन ने समोआ के फ्रेंक मासोइ को 5-0 से करारी शिकस्त दी। अमित ने जीत के बाद कहा कि मैने सोचा नहीं था कि अहमद इतना अच्छा खेलेगा। उसने अपनी रफ्तार से मुझे हैरान कर दिया। कोचों ने मुझे आक्रामक खेल दिखाने की सलाह दी और इसी से नतीजा मेरे पक्ष में गया। लगातार तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण हासिल करने की कोशिश में जुटे हरियाणा के 22 बरस के अमित शुरूआती दौर हार गए लेकिन शानदार वापसी करके जीत दर्ज की। इंडिया ओपन और बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में अमित ने स्वर्ण पदक जीता था। नमन ने युवा विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

उन्होंने राष्ट्रीय ट्रायल में एशियाई रजत पदक विजेता सुमित सांगवान को हराकर टीम में जगह बनायी थी।अब उसका सामना आस्ट्रेलिया के जासन वाटले से होगा। शाम के सत्र में मनोज और हसमुद्दीन रिंग में उतरे और उन्होंने क्रमश : जाम्बिया के इवेरिस्तो मुलेंगा और आस्ट्रेलिया के टेरी निकोलस को हराया। हसमुद्दीन ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मुलेंगा को 5-0 से हराया लेकिन मनोज को स्थानीय दर्शकों के चहेते निकोलस के खिलाफ काफी मेहनत करनी पड़ी। मनोज और हसमुद्दीन दोनों को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना होगा। मनोज का मुकाबला पैट मैकोर्माक और हसमुद्दीन का पीटर मैकग्रेल से होगा।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।