क्रिकेट मैदान पर बॉस की होगी वापसी,लीजेंड लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखेंगे क्रिस गेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट मैदान पर बॉस की होगी वापसी,लीजेंड लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखेंगे क्रिस गेल

लीजेंड लीग्स सीजन 2 इस बार भारत में खेला जाएगा। लीग की शुरआत 17 सितम्बर से शुरू होगा

लीजेंड लीग्स सीजन 2 इस बार भारत में खेला जाएगा। लीग की शुरआत 17 सितम्बर से शुरू होगा और 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जिसमे दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी भाग लेंगे। अभी तक कई खिलाड़ियों ने अपने नाम की घोषणा कर दी है जो लीग में भाग लेंगे। इस में आज एक और नाम जुड़ गया है। बॉस लोगों के गेम अब यूनिवर्स बॉस भी खेलते हुए देखेंगे। यह टूर्नामेंट भारत में 17 सितंबर से 8 अक्टूबर 2022 तक कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, जोधपुर, कटक और राजकोट के छह अलग-अलग शहरों में होगा। इसमें कई पूर्व भारतीय खिलाडी भी खेलते हुए दिखेंगे जैसे सचिन तेंदुलकर,वीरेंद्र सहवाग,मोहम्मद कैफ, इरफ़ान पठान और यूसुफ पठान जैसे कई खिलाड़ी शामिल होंगे। 

1659701035 fzyvpzqueaaj9qo

गेल ने कहा कि यह उन्हें ‘बेहद खुशी और उत्साह’ देता है कि वह खेल के दिग्गजों के साथ खेलेंगे। क्रिस गेल ने एक आधिकारिक बयान में कहा “इस नामचीन  लीग का हिस्सा बनने और खेल के नामी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए मुझे बहुत खुशी और उत्साह मिलता हैलीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, “क्रिस के साथ, एलएलसी बोर्ड और बड़ा हो गया है। दिग्गज खिलाडियों के होने से यह सीजन और भी शानदार होने वाला है।  

आपको बता दें टी20 क्रिकेट में लगभग हर रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। क्रिस गेल दुनिया की लगभग हर टी20 लीग खेलते है। गेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा शतक, सबसे तेज़ शतक,टी20 क्रिकेट में 1000 रन भी उनके नाम है। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी भी गेल ने खेली है। क्रिस गेल आईपीएल में भी दर्शको का काफी मनोंरजन किया है। गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है। आईपीएल में गेल ने 175 रन की इनिंग भी खेली हुई है जो की टी20 क्रिकेट सबसे बड़ी पारी है। गेल ने टी20 क्रिकेट में कुल मिलकर 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए है। 1000 से ऊपर उन्होंने चौके छक्के लगाए है। अब देखना होगा की इस लीग में बॉस कितना धमाल मचाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।