बोल्ट के टिप्स काम आएंगे : निसार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोल्ट के टिप्स काम आएंगे : निसार

NULL

पटियाला : खेलो इंडिया में धमाकेदार प्रदर्शन के साथ पहचान बनाने वाले निसार अहमद के हौंसले बुलंद हैं। हालांकि उसने कॉमनवेल्थ खेलों की पहली परीक्षा में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया किन्तु उसकी खुशी का बड़ा कारण दुनिया के सबसे बड़े एथलीट उसैन बोल्ट से मिलना और उससे प्रोत्साहन पाना रहा। गेल द्वारा जमैका की एथलेटिक अकादमी में ट्रेनिंग पाने के लिए भेजे गए 13 भारतीय एथलीटों में निसार भी शामिल है पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप में निसार ने 100 मीटर में 11.04 सेकंड का समय निकाला जोकि अच्छा समय कदापि नहीं है।

कॉमनवेल्थ में भाग लेने वाले भारतीय दल दल में शामिल होने के लिए उसे 10.16 सेकंड का समय निकालना होगा जोकि फिलहाल संभव नहीं लगता। भारतीय रिकार्ड 10.26 सेकंड का है । हो सकता है एक भी भारतीय एथलीट इस स्पर्धा में न जा पाये। लेकिन निसार इसलिए खुद को धन्य मानता है क्योंकि उसे महान उसैन बोल्ट ने टिप्स दी हैं और कामयाब होने का आशीर्वाद भी दिया है। बोल्ट ने उसे तकनीक पर ध्यान देने की सलाह भी दी।

निसार ने पहली हीट में खराब प्रदर्शन का कारण जमैका से भारत लौटने की थकाऊ यात्रा को बताया और कहा कि जहाज में 36 घंटे की यात्रा से वह थक गया था। उसकी कोच सुनीता राय ने भी माना कि इतनी दूरी से आना और सीधे ट्रैक पर उतरना हिम्मत का काम है उन्हें विश्वास है क़ि निसार आने वाले सालों में कई कीर्तिमान बनाएगा। निसार के अनुसार उसने जमैका में ऐसा बहुत कुछ सीखा जोकि भारत में नहीं सिखाया जाता।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

(सजवान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।