आखिर क्यों रखते हैं 'टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दाढ़ी' ऋषि कपूर ने एक बार फिर से उठाया सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर क्यों रखते हैं ‘टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दाढ़ी’ ऋषि कपूर ने एक बार फिर से उठाया सवाल

बीते 2 दिन पहले भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान

बीते 2 दिन पहले भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। वहीं हुआ कुछ ऐसा कि वल्र्ड कप में जाने वाली 15 सदस्यीय टीम की एक फोटो शेयर करते हुए बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर ने एक सवाल उठाया है उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आखिर दाढ़ी क्यों रखते हैं? ऋषि कपूर द्घारा किए गए इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

rishi

 

 

ऋषि कपूर ने किया ट्वीट

बता दें कि ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस तस्वीर को संदर्भ बिंदु के रुप में ना लें, लेकिन हमारे अधिकतर क्रिकेट खिलाड़ी दाढ़ी में क्यों हैं? क्या सभी सैमसन हैं? बेशक ये बिना दाढ़ी के भी स्मार्ट और रौबीले लगते हैं।

india5

ये सिर्फ मेरा अवलोकन है। बता दें कि ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में जिस सैमसन का नाम लिया है, वह प्राचीन इजरायली योद्धा है। माना जाता है कि सैमसन की ताकत उसके बालों में थी। यही वजह है कि ऋषि कपूर ने भी व्यंग्य करते हुए भारतीय खिलाड़ियों की दाढ़ी वाली लुक की तुलना सैमसन से कर डाली।

 

Screenshot 1 31

Screenshot 2 21

यहाँ पढ़े ट्विटर पोस्ट:https://twitter.com/chintskap/status/1117987855228444678

 

 

वैसे ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जोरो-शोरो से कमेंट्स कर रहे हैं। पॉपुलर फोटोग्राफर अतुल कसबेकर ने भी ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि यकीनन भारतीय टीम के साथ जिलेट की स्पॉन्सर डील नहीं हो पायी है।

Screenshot 3 16

Screenshot 4 17

Screenshot 5 10

बता दें कि ऋषि कपूर ने इससे पहले साल 2017 में आईपीएल के दौरान कुछ ऐसा ही एक ट्वीट किया था । तब ऋषि कपूर ने अपने उस ट्वीट में लिखा था कि आईपीएल क्यों अधिकतर क्रिकेटर्स ने विराट कोहली की तरह दाढ़ी बढ़ायी हुई है? उसका टैलेंट उसे वो बनाता है जो वो है,ना कि उसकी दाढ़ी। वैसे बात यदि ऋषि कपूर की करी जाए तो वह इन दिनों वह काफी ज्यादा बीमार हैं और न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं। अब वैसे खबर है कि एक्टर ऋषि कपूर जल्दी ही भारत वापस लौट सकते हैं।

51205382 308831123159209 1977419953507958407 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।