इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपनी ही टी20 वर्ल्ड टीम के लिए कह डाली इतनी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपनी ही टी20 वर्ल्ड टीम के लिए कह डाली इतनी बड़ी बात

इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपनी ही टीम को लेकर एक चौंका देने वाला बयान

इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अपनी ही टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का टीम में नहीं होना शर्मनाक है। तो वहीं दूसरी तरफ रॉय ने कहा, अच्छा प्रदर्शन करने के लिये इंग्लैंड की टीम में काफी काफी गहराई है। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मेंटल हेल्थ के चलते क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं। वहीं आर्चर दाहिनी कोहली में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हैं।
1634820623 21
अबुधाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिए खेल रहे रॉय ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगा कि यह समस्या है, यह शर्मनाक है। लेकिन दोनों फिर से स्वस्थ होने की राह पर हैं। ऑलराउंडर सैम करन भी आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उनके भाई टॉम करन को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
1634820692 23
रॉय ने कहा, अगर आप अभी टीम की गहराई देखेंगे तो इंग्लैंड के पास काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौका पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे और काफी प्रतिभाशाली हैं।
1634820701 22
आईपीएल के यूएई लेग में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को  धीमी पिचों पर दिक्कत आई लेकिन रॉय इससे इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने कहा, मुझे ऐसा नहीं लगता। उन्होंने सभी पिचों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पिचें धीमी हैं लेकिन यह कोई दिक्कत नहीं है। हमने काफी अभ्यास किया है और कई खिलाड़ी आईपीएल खेले हैं। खिलाड़ी हर पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं।
1634820814 24

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार:-
ऑयन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व खिलाड़ीः लियाम डॉसन, जेम्स विंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।