'अगले साल से IPL नहीं PSL खेलेंगे बड़े खिलाडी' रमीज़ राजा ने डाला चैलेंज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अगले साल से IPL नहीं PSL खेलेंगे बड़े खिलाडी’ रमीज़ राजा ने डाला चैलेंज

IPL को हमारे पडोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने चुनौती दी डाली है।

IPL जहां खेलना दुनिया भर के खिलाडियों का सपना होता है, जहाँ खेल कर रातों-रात खिलाड़ियों की तकदीर बदल जाती है, जो दुनिया के क्रिकेटरों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का सबसे बड़ा मंच है उस IPL को हमारे पडोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने चुनौती दी डाली है। हालाँकि लोग उनकी बातों को हजम नहीं कर पा रहे हैं और उनका सोशल मीडिया पर मजाक बना हुआ है। 

PCB chairman Ramiz Raja wants PSL to move from draft to auction

दरअसल रमीज राजा ने सोमवार को बयान दिया कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) ऑक्शन मॉडल में उतर गया तो फिर कोई आईपीएल नहीं खेलेगा। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, ‘अब पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में जाने की जरूरत है। हम इस मुद्दे पर फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करेंगे।’ रमीज राजा ने कहा, ‘ये पैसे का खेल है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो पाकिस्तान की इज्जत भी बढ़ेगी। पाकिस्तान क्रिकेट की आर्थिक अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा साधन पीएसएल ही है। हम अगर पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में ले जाएंगे तो फ्रेंचाइजियों की कमाई बढ़ेगी और फिर देखेंगे कि कौन पीएसएल की जगह आईपीएल में खेलता है।’

IPL 2022: New format for IPL released; MI, CSK sit in different groups |  Cricket News – India TV

आपको बता दें अभी आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। एक ओर जहां पीएसएल की ब्रांड वैल्यू फिलहाल 330 मिलियन डॉलर है वहीं दूसरी ओर आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 4.7 बिलियन डॉलर है। अब रमीज राजा जिस तरह से आईपीएल को चुनौती देने की बात कर रहे हैं उसके बाद उनका मजाक तो उड़ेगा ही। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।