KKR-SRH की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, KKR ने लगाई छलांग, Dhawan को मिली Orange Cap - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKR-SRH की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा बदलाव, KKR ने लगाई छलांग, Dhawan को मिली Orange Cap

पहले नंबर पर संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स बानी हुए है। रॉयल्स ने अब तक

रविवार को आईपीएल के दो मुकाबले खेले गए, जिसके बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दिन के पहले मुकाबले में केकेआर ने गुजरात के खिलाफ शानदार तीन विकेट से जीत दर्ज़ की जबकि रात के मुकाबले में हैदराबाद ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी जीत खाता खोला। जिसके बाद अंक तालिका में उतार चढ़ाव देखने को मिला है। 
1681121684 340029704 234432175756709 8709261984227648481 n
पहले नंबर पर संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स बानी हुए है। रॉयल्स ने अब तक तीन मैच में से दो में जीत हासिल की और उसके चार अंक है। रनरेट में भी राजस्थान की टीम सबसे आगे है। RR का रन रेट +2. 067 है।  इसके बाद दूसरे नंबर पर केकेआर है, जिसने कल गुजरात को हराकर पॉइंट टेबल पर लम्बी छलांग लगाई है और तीन मैच में चार अंक के साथ अब दूसरे नंबर पहुंच गई है। हालंकि रन रेट में वो RR से पीछे है। केकेआर का रन रेट 1. 375 है। 
इसके बाद तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंसट् है, लखनऊ के भी चार अंक है लेकिन रन रेट में वो RR और केकेआर से पीछे है। इसके बाद गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के भी चार चार अंक ही है लेकिन रन रेट में पीछे होने के कारण गुजरात चौथे, चेन्नई पांचवें पर और पंजाब छठे नंबर पर है। 
1681124567 mumbai 98
इसके बाद सातवें पर दो पॉइंट के साथ RCB है और कल इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद दो अंक के साथ आठवें नंबर पर है। वहीँ दो टीमें ऐसे भी है जिन्हें अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। मुंबई इंडियंस ने अब तक दो मुकाबले खेले है और दोनों में ही उसे हार का मुँह देखना पड़ा है और वो नवें नंबर पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने तीनो मैच में हार का सामना किया है और वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचे दसवें नंबर है। 1681124576 shikhar dhawan orange cap
वहीँ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की बात की जाए तो, पंजाब किंग्स के कप्तान शिकार धवन के पास ऑरेंज कैप है। उन्होंने कल हैदराबाद के खिलाफ 99 रन की शानदार पारी खेली थी और अब उनके तीन मैचों में 225 रन हो गए है। जबकि दूसरे नंबर पर CSK के ऋतुराज गायकवाड़ 189 रन के साथ है। वहीँ पर्पल कैप राशिद खान के सर पर है, जिन्होंने ने कल केकेआर के खिलाफ इस सीजन की पहली हैटट्रिक ली थी। राशिद खान के नाम तीन मैचों में 8 विकेट है जबकि इस रेस में युजवेंद्र चहल और मार्क वुड भी 8 विकेट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।