गुरुवार को आईपीएल में धमाका देखने को मिला है और यह धमाका आरसीबी के बल्लेबाज़ों ने किया। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने, जिन्होंने 187 रन का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को चार गेंद रहते ही मैच जीता दिया। इस मैच में दो शतक देखने को मिले। पहले हैदराबाद के बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने 51 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। फिर चेस करते हुए चेस मास्टर विराट कोहली के बल्ले से भी शतक देखने को मिला। इन दोनों की धमाकेदार पार के बाद ऑरेंज कैप में बदलाव तो होना ही था।
विराट कोहली अपनी इस शतकीय पारी के दम पर अब ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 में एंट्री मार ली है और उन्होंने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के इस शतक के बाद इस सीजन 13 मैचों में 44. 83 की औसत से 538 रन हो गए है। इसके साथ वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए है। बता दें कि विराट का एसआरएच के खिलाफ यह शतक उनके आईपीएल करियर का छठा शतक है।
वहीँ इस मैच में एक और शतकवीर हेनरिक क्लासेन न भी लम्बी छलांग मारी है। क्लासेन इस सीजन हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है। इस सीजन क्लासेन ने 11 मैचों में 53 की औसत से 430 रन बनाए है। वहीँ उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा रहा है। ऑरेंज कैप की रेस में वो सातवें नंबर पर है।
वहीँ इस मैच में 71 रन की शानदार पारी खेलने वाले फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में बाकी सभी बल्लेबाज़ों से अपनी लीड को और बड़ा लिया है और साथ ही इस सीजन उन्होंने 700 का भी आकड़ा पार किया है। फाफ के इस सीजन 13 मैच में 58 की औसत से 702 रन हो गए है। जबकि दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं जिनके नाम 13 मैचों में 576 रन है और तीसरे नंबर पर यशस्वी जयसवाल 13 मैच में 575 रन हैं। वहीँ डिवॉन कॉनवे 498 रन के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि सूर्यकुमार यादव 486 रन के साथ छठे नंबर पर है।
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो उसमें टॉप -5 में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ है और टॉप पर गुजरात के मोहम्मद शमी और राशिद खान 23-23 विकेट से साथ है। जबकि इनके बाद युजवेंद्र चहल 21 विकेट और पीयूष चावल 20 विकेट है।