Aus को लगा बड़ा झटका, Nathan Lyon हो सकते Ashes Series से बाहर, फील्डिंग के दौरान लगी चोट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aus को लगा बड़ा झटका, Nathan Lyon हो सकते Ashes Series से बाहर, फील्डिंग के दौरान लगी चोट

लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा

लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया फिलहाल एक मजबूत स्थिति में हैं। वहीं मजबूत स्थिति में होने के बावजूद कंगारूओं को एक बड़ा झटका लगा है नॉथन लियोन के रूप में। जी हां, दरअसल फील्डिंग करते वक्त इस खिलाड़ी को पैर के मसल्स में खिंचाव आ गया और फिर उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के अन्य गेंदबाजों ने उनकी कमी को खलने नहीं दिया और अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और जबरदस्त खेल का जौहर दिखाया। तो आइए आपको बताते है नाथन लियोन के चोट से जुड़ी आगे की बातें।
1688192277 1
दरअसल इंग्लैंड जब पहली इनिंग में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी 35वें ओवर के लगभग में लियोन के पास बॉल आई, जिसे फिल्ड करते वक्त उनको गंभीर चोट आ गई। वहीं चोट के बाद वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। उसी वक्त लियोन ग्राउंड से बाहर चले गए, फिजियो ने उन्हें फिल हाल इस मुकाबले में अब गेंद फैंकने से मना किया हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज टॉड मर्फी को लियोन की जगह पर मौका मिल सकता हैं। उन्होंने इसी साल भारत की सरजमीं पर भारत के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था और काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। अगर लियोनी अगले मुकाबले तक ठीक नहीं हो जाते है तो फिर टॉड मर्फी का लगभग तय हैं।
1688192286 2
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जो बयान सामने आया है उसमें उन्होंने कहा है कि लॉर्ड्स में चल रहे मैच के बाद नॉथन लियोन का रिहैबिलिटेशन होगा, जिसके बाद उनके खेलने पर फैसला किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लियोन का यह 100वां मुकाबला है और दुर्भाग्य से इस मैच में अब वो मैदान पर नहीं उतरेंगे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी खेल खत्म होने के बाद लियोन का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे थे। 
1688192295 3
पैर के मांसपेशियों में खिंचाव के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बड़ा झटका लगा हैं। उनके सबसे भरोसेमंद गेंदबाज का टीम से बाहर जाना, उनके लिए दिक्कत कर सकता हैं। वहीं मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया इस वक्त मजबूत स्थिति में हैं। अगर ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स के मुकाबले में जीत हासिल कर लेता है तो फिर वो 2-0 से सीरीज में बढ़त बना लेगा। तो यह देखने वाली बात होगी कि नॉथन लियोन के बिना अब ऑस्ट्रेलिया की टीम कैसे जीत हासिल करती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।