भुवनेश्वर कुमार के घर आई नन्ही परी, पत्नी नूपुर नागर ने दिया बेटी को जन्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भुवनेश्वर कुमार के घर आई नन्ही परी, पत्नी नूपुर नागर ने दिया बेटी को जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं। भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर ने बुधवार

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिता बन गए हैं। भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर ने बुधवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। मंगवार को नुपुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खास बात इस कपल कि शादी की सालगिरह के अगले दिन ही भुवनेश्वर के घर नन्ही परी ने अपनी दस्तक दी है।  
1637748010 untitled 3
बता दें,  मेरठ जिला क्रिकेट एसोसिएशन (एमडीसीए) के कोषाध्यक्ष राकेश गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को भुवनेश्वर कुमार की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। फिलहाल दोनों पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। भुवनेश्वर के बृहस्पतिवार को मेरठ स्थित आवास पर आने की उम्मीद है।
1637748035 untitled 4
भुवनेश्वर और नूपुर दोनों बचपन से दोस्त थे।  दोनों ने 23 नवंबर 2017 को सात फेरे लिए थे। ऐसे में बेटी के जन्म की  खुशखबरी के सामने आने के बाद अब बधाई देने वालों का भी तांता लग गया है। 
1637748084 26
भुवनेश्वर ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था। उन्होंने सीरीज के सभी मैच खेले और तीन विकेट झटके। न्यूजीलैंड सीरीज में भुवी ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की थी।  इस दौरान भुवी बहुत ही किफायती गेंदबाज साबित हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से भारत को कई मैच जिताए है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।