BHA Vs PAK: नहीं चले पाकिस्तान के बल्लेबाज, भारत को मिला 192 रनों का लक्ष्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BHA vs PAK: नहीं चले पाकिस्तान के बल्लेबाज, भारत को मिला 192 रनों का लक्ष्य

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों ने यह निर्णय सही साबित कर दिखाया। बता दें कि पाकिस्तान 42.5 ओवर में 191 रन पर आउट हो गई ।

पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में उसके विकेट लगातार गिरते रहे। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बाबर आजम (50) ने बनाए। वहीं मोहम्मद रिजवान 49 रन बनाकर आउट हो गए।

पाकिस्तान का स्कोरकार्ड:- अब्दुल्ला शफीक (20 रन), इमाम उल-हक़ (36 रन), बाबर आजम (50 रन), मोहम्मद रिजवान (49 रन), सउद शकील (6 रन), इफ्तिखार अहमद (4 रन), शादाब खान (2 रन), मोहम्मद नवाज (4 रन), हसन अली (12 रन), शाहीन अफरीदी (2 रन), हारिस रऊफ (2 रन)। अतिरिक्त : 4 रन

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत की तरफ से 5 गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम एक समय 2 विकेट पर 155 रन बनाकर अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन इसी स्कोर पर कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी का पतन हो गया और उसने आखिरी 8 विकेट मात्र 36 रन जोड़कर गंवा दिए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।