Best Bowling Figures In Powerplay Of IPL : मोहम्मद शमी ने अपने नाम दर्ज़ किया आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Best bowling figures in powerplay of IPL : मोहम्मद शमी ने अपने नाम दर्ज़ किया आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड

गेंदबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटका लेते हैं तो सामने वाली टीम को एक

टी20 क्रिकेट की बात की जाए तो इसमें पावर प्ले का बहुत बड़ा रोल होता है। चाहे आप बैटिंग कर रहे हों या फिर बोलिंग। दोनों ही डिपार्टमेंट में आपको पॉवरप्ले के अंदर अच्छा करना होता है। अगर बैटिंग करते समय आपने पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बना लिए तो आने वाले ओवर्स में आप और खुलकर खेल सकते है और एक बड़े स्कोर की नीव रख सकते है। ठीक इसके उलट अगर आप गेंदबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटका लेते हैं तो सामने वाली टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचने से रोक सकते हैं। तो आज हम पॉवरप्ले से ही रिलेटेड एक रिकॉर्ड की बात करने वाले हैं जो की है, बेस्ट बोलिंग फिगर इन पॉवरप्ले ऑफ़ आईपीएल। 
1683106413 mohammad shami 1 (2)
कल यानी 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला खेला गया। जहाँ दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ो ने बेहरीन प्रदर्शन किया। अगर इस मैच की बात करें तो दोनों पारियों में पावर प्ले के अंदर 8 विकेट गिरे। गुजरात की बैटिंग के टाइम पॉवरप्ले में तीन विकेट गिरे वहीँ दिल्ली जब बैटिंग कर रही थी तो उनके पांच बल्लेबाज़ पॉवरप्ले के अंदर आउट हुए जिसके कारण ही दिल्ली एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। इसका सबसे कारण रहे गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ पॉवरप्ले में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर हासिल किया।
1683106437 mohammad shami 1 (5)
शमी ने दिल्ली के खिलाफ पावरप्ले में तीन ओवर डाले और सिर्फ सात रन खर्च कर के दिल्ली के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। इस तरह आईपीएल इतिहास में पॉवरप्ले के अंदर शमी का यह बोलिंग फिगर दूसरा सबसे बेस्ट हैं। 
1683106550 7
1.इशांत शर्मा-
अगर पॉवरप्ले में सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर इशांत शर्मा का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2012 में कोच्चि मैदान पर डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ पॉवरप्ले में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 
1683106565 mohammad shami 1 (1)
2.मोहम्मद शमी-
इसके बाद अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद शमी का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पॉवरप्ले में केवल 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 
1683106576 dhawal kulkarni (4)
3.धवल कुलकर्णी-
इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर धवल कुलकर्णी का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2016 में गुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ पॉवरप्ले में केवल 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। यह पॉवरप्ले का तीसरा सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर है। तो यह थे पॉवरप्ले के तीन सबसे बेस्ट बोलिंग फिगर वाले गेंदबाज़। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।