बेन स्टोक्स ने की भविष्यवाणी, बताया-किन दो टीमों के बीच होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेन स्टोक्स ने की भविष्यवाणी, बताया-किन दो टीमों के बीच होगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल

इन दिनों आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 के मैच खेले जा रहे हैं। फिलहाल टूर्नामेंट का सुपर-12 दौर खेला

इन दिनों आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 के मैच खेले जा रहे हैं। फिलहाल टूर्नामेंट का सुपर-12 दौर खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कौन जीतेगा या सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अभी से दो टीमों के नाम बता दिए हैं जो फाइनल में एक दूसरे के सामने टकरा सकती हैं।
1635597124 15
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे इस वर्ल्ड का फाइनल 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे जहां पहले भारत, वेस्टइंडीज जैसी टीमों को इस विश्व कप का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन स्टोक्स ने दो अलग टीमों के नाम लिए हैं।
1635597214 untitled 9
 
हाल ही में स्टोक्स ने ट्वीट करके  दो टीमों के नाम लिखे हैं जो उनके मुताबिक फाइनल में भिड़ सकती हैं। स्टोक्स ने इन दोनों टीमों में अपनी टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान के नाम लिए हैं। स्टोक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा। इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल ? दरअसल स्टोक्स ने ये ट्वीट तब किया जब पाकिस्तान ने इस विश्व कप में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 55 रन पर समेट दिया था। इसके बाद इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से पटखनी दी। अब आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बता दें, स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ पर फोकस करने के लिए ब्रेक लिया हुआ है। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।