Smith के शतक के बाद Ben Duckett का पलटवार, शतक से चूके, Eng दूसरे दिन के खत्म होने तक 278/4 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Smith के शतक के बाद Ben Duckett का पलटवार, शतक से चूके, Eng दूसरे दिन के खत्म होने तक 278/4

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के पहले सेशन तक में अपने सारे विकेट खोकर 416 रन बना दिए। वहीं इंग्लैंड ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बना लिए है 61 ओवर में 4 विकेट पर 278 रन। तो आइए वीडियो के जरिए आपको बताते इस मुकाबले का पूरा हाल।
1688099801 1
ऑस्ट्रेलिया जब 339 पर 5 विकेट खो चुकी थी तब दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हुआ था। वहीं दूसरे दिन का खेल शुरु होने के बाद मेजबान टीम इंग्लैंड भारी पड़ने लगे। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक के बाद दूसरा विकेट लिए जा रहे थे ऑस्ट्रेलिया का। पहले एलेक्स कैरी 22 पर और फिर मिशेल स्टार्क सिर्फ 6 रन पर जल्दी आउट हो गए और इंग्लैंड को मोमेंटम मिल गया। फिर स्टीव स्मिथ ने अपना 32वां शतक पूरा किया और अपने ही देश के पूर्व खिलाड़ी स्टीव वॉ के शतकों की बराबरी कर ली। 
1688099809 2
ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हुई और दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत दिलाई। जैक क्रॉली ने 48 गेंदों पर 48 रन बनाकर लियोन का शिकार बने और फिर बेन डकेट नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और 134 गेंदों पर 98 रन की पारी खेल कर हेजलवुड की गेंद पर वॉर्नर को कैच दे बैठे। फिर ओली पोप ने ङी 42 रन की अच्छी पारी खेल कर ग्रीन की गेंद पर आउट हो गए। इनफॉर्म खिलाड़ी जो रूट का बल्ला कल नहीं बोला और सिर्फ 10 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच देकर चलते बने। दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 278 रन बना लिए हैं। वहीं क्रिज पर इस वक्त मौजूद हैं हैरी ब्रूक 51 गेंदों पर 45 रन बनाकर और कप्तान बेन स्टोक्स 57 गेंदों पर 17 रन बनाकर।
1688099817 3
तो अब देखना है कि तीसरा दिन का खेल कौन से टीम के नाम होता है। इंग्लैंड को 1 बड़े पार्टनरशिप की जरूरत है, जो कि क्रीज पर वर्तमान में टिके बल्लेबाज ही कर सकते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइन-अप का जलवा चल गया तो फिर इंग्लैंड की टीम मुश्किल में पड़ सकती हैं। तो तीसरा दिन का खेल किस तरह का रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।