टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले, ये गेंदबाज हुआ चोटिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले, ये गेंदबाज हुआ चोटिल

NULL

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी ऑफ स्पिनर आर. अश्विन प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।

Essex vs India, Three-day Practice match के लिए इमेज परिणाम

आर. अश्विन को एसेक्स के खिलाफ जारी प्रैक्टिस मैच के पहले दिन चोट लगी। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की। रिपोर्ट की मानें तो उनके दाएं हाथ में चोट है।

ashwin vs Essex के लिए इमेज परिणाम

भारतीय टीम प्रबंधन कोई मौका नहीं लेना चाहता क्योंकि वह पहले ही अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की चोट से परेशान है।

bumrah and bhuvi test के लिए इमेज परिणाम

अश्विन से टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। इसलिए उनका फिट रहना टीम के लिए बेहद जरूरी है।

ashwin vs Essex के लिए इमेज परिणाम

चोट ज्यादा गंभीर नहीं हो, इसे देखते हुए उन्होंने आराम करना ठीक समझा। टीम प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि फिजियो ने अश्विन की चोट को देखकर इसे मामूली चोट करार दिया है।

ashwin vs Essex के लिए इमेज परिणाम

हालांकि, एसेक्स और टीम इंडिया के बीच अभ्यास मैच में लंच ब्रेक के दौरान अश्विन को गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया।

ashwin vs Essex के लिए इमेज परिणाम

बता दें कि टीम इंडिया की पहली पारी गुरुवार को 395 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में एसेक्स ने 8 विकेट खोकर 359 रन पर पारी घोषित की। फिलहाल भारतीय टीम खेलने उतर चुकी है, भारत का स्कोर 79-2 है।

Essex vs India, के लिए इमेज परिणाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।