ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम जमकर बहा रही पसीना, जडेजा ने भी किया अभ्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम जमकर बहा रही पसीना, जडेजा ने भी किया अभ्यास

भारतीय टीम नागपुर में अपना अभ्यास शुरू कर दी है, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज का

9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू हो जाएगी। इस सीरीज के आगाज होने से पहले दोनों ही अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारतीय टीम के भी सभी खिलाड़ी नागपूर पहुंच कर नेट अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां दोनों देश के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं अभ्यास सत्र के दौरान स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी बल्लेबाजी करते नजर आएं।
1675496390 1
भारतीय टीम नागपुर में अपना अभ्यास शुरू कर दी है, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला हैं। टीम के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उपकप्तान केएल राहुल और रविंद्र जडेजा नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। सभी ने जमकर नेट्स में पसीना बहाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सीरीज भारतीय टीम को जीतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर भारत नहीं जीत पाती है, तो भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। डब्लूटीसी का फाइनल 17 से 21 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। उस हिसाब से भारतीय टीम का यह आखिरी टेस्ट सीरीज हैं और भारत को कम से कम 2-0 से इस सीरीज को जीतना ही होगा।
1675496398 2
वहीं भारतीय टीम के तरफ वापस नजर डाले को विराट कोहली से काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही है क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में काफी बढ़िया खेल का जौहर दिखाया है और वो दिग्गज खिलाड़ियों की गिनती में भी आते हैं। वनडे और टी20 में शतक लगाने के बाद यह कहा जा रहा है कि वो अपने पूराने फॉर्म में वापस आ चुके है तो हो सकता है कि अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी अपने शतक के सूखे को खत्म करें। वहीं इसके अलावा उपकप्तान केएल राहुल का भी इन दिनों प्रदर्शन बल्ले से कुछ खास नहीं रहा हैं। हालांकि उन्ही की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले साल के अंत में बांग्लादेश को 2-0 से उनकी ही घर पर मात दी थी। इनके अलावा टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बढ़िया है, तो हम यह कह सकते है कि उनपर भी काफी निर्भरता रहेगी।
1675496405 3
रविंद्र जडेजा, जोकि लगभग 6 महिने बाद टीम से जुड़ रहे हैं, उनपर भी काफी ध्यान लगा रहेगा कि वो अपने बल्ले और गेंद से कैसा दमखम दिखाते हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी रणजी टीम सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और साथ ही साथ अपने फिटनेस को भी प्रूफ किया था। तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर पाती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।