दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अफगानिस्तान के नए कोच बने जोनाथन ट्राट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अफगानिस्तान के नए कोच बने जोनाथन ट्राट

इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं ऐसे खिलाड़ियों के समूह

श्रीलंका दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के लिए अपनी अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं. उनके घुटने की चोट की वजह से उन्हें टीम से मजबूरन बाहर जाना पड़ा. दूसरा मुकाबला कल यानी रविवार से सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. शाहीन अफरीदी की जगह अब हैरिस रऊफ टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.
1658572946 2
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए शाहिन अफरिदि ने पहली पारी में 4 विकेट चटकाए थे. वहीं उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अबतक 99 विकेट ले चुके है. उनके फैंस को इंतजार था कि वो दूसरे मुकाबले 100 विकेट के हॉल में आ जाएंगे पर उन्हें फिलहाल और इंतजार करना पड़ेगा. वहीं श्रीलंका के भी चोटिल खिलाड़ी महेश तीक्षणा को टीम से बाहर कर दिया गया है और उनके जगह पर टीम में ऑफ स्पिनर लक्षिता मानसिंघे को जगह मिल गई है. इसके अलावा पशुम निशांका की भी श्रीलंकाई टीम में वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था,जिसकी वजह से वो टीम से बाहर चल रहे थे.
1658572953 1
वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खबर आई है कि अगस्त के महीने में टीम जब आयरलैंड का दौरा करेगी तब टीम के कोच इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट होंगे. अफगानिस्तान को वहां जाकर पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. वो वर्तमान कोट ग्राहम के जगह पर अफगानिस्तान के नए कोच नियुक्त किए जाएंगे. हालांकि उन्हें भी इसी साल के अप्रैल महीने में ही अफगानिस्तान के नए कोच के रूप में नियुक्त किया गया था पर वो अपने किसी निजी कारण से टीम के कोच के पद से रिजाइन देंगे. जिसके बाद जोनाथन ट्रॉट उनकी जगह लेंगे. 
1658572960 3
इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं ऐसे खिलाड़ियों के समूह  के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकता जो स्पष्ट रूप से अपने देश के क्रिकेट को ऊपर ले जाना चाहते हैं. यह अफगानिस्तान के लोगों को गौरवान्वित करेगा.
जोनाथन ट्रॉट 2007 से लेकर 2015 तक इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना योगदान दिया हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।