2023 World Cup से पहले New Zealand Cricket को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी हुआ बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2023 World Cup से पहले New Zealand cricket को लगा तगड़ा झटका, टीम का सबसे अनुभवी खिलाड़ी हुआ बाहर

आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था और गुजरात की

2023 odi वर्ल्ड कप में अब कुछ ही महीने रह गए है। लेकिन उसे पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लग गया है। टीम के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन चोट के कारण लम्बे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए है। केन को यह चोट आईपीएल के पहले मैच में लगी थी। जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया और पता चला की यह काफी गंभीर चोट है और वो वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाएंगे। 
1680764550 kane williamson injury 1680748535519 1680748535689 1680748535689
आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था और गुजरात की पहले फील्डिंग थी। केन विलियमसन बॉउंड्री पर तैनात थे और एक गेंद को हवा में छलांग लगाने के प्रयास में वो चोटिल हो गए। हवा में कूदने के बाद जब विलियमसन का पैर जमीन पड़ा तो मुड़ गया। जिसके वो खुद से उठ भी नहीं पाए और उन्हें दो लोगो के सहारे ग्राउंड के बाहर ले जाया गया। जिसके बाद वो अपने देश वापस लौट गए है और पुरे आईपीएल से भी बाहर हैं। मंगलवार को विलियमसन ऑकलैंड पहुंचे जहाँ पर उनका स्कैन किया और जिसके बाद पता चला है कि उनके दाएं घुटने में ज्यादा चोट है। इस चोट का इलाज कराने के लिए विलियमसन को सर्जरी करानी पड़ेगी। इसी वजह से अब वो 2023 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। 
1680764562 kane williamson disappointed
हालाँकि न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के कोच गैरी स्टीड ने इस बात से इंकार किया है और उनका कहना है कि वर्ल्ड कप  में अभी 6-7 महीने का समय है और तब तक विलियमसन ठीक हो सकते है। वहीँ केन ने अपनी अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस और नेशनल टीम को धन्यवाद देते हुए कहा, “मुझे पिछले कुछ दिनों में काफी समर्थन मिला है और इसके लिए मैं गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस तरह की चोट लगना काफी निराशाजनक है, लेकिन मेरा ध्यान अब सर्जरी कराने और रिहैब शुरू करने पर है। इसमें कुछ समय लगने वाला है, लेकिन मैं जितनी जल्दी हो सके मैदान पर वापस आने के लिए सब कुछ करूँगा।” और हम भी यही दुआ करेंगे कि केन विलियमसन जल्द से जल्द ठीक हो और मैदान पर उनकी वापसी हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।