भारत में इसी साल के आखिरी में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इससे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम कमजोरी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक कंगारू टीम के पास कोई धाकड़ फिनिशर मौजूद नहीं हैं, जो मैचों को फिनिश कर सकें। यही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास एम एस धोनी या हरफनमौला हार्दिक पंड्या जैसा कोई फिनिशर नहीं है ।
46 साल के पोंटिंग का मानना है कि अगर निचले क्रम का कोई बेहतरीन बल्लेबाज मिल जाए, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सके तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। पोंटिंग आगामी टी20 विश्व कप के लिए खुद कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह 2019 विश्व कप में टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं।
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच पोंटिंग ने आगे कहा आस्ट्रेलिया के लिये फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबबरही है। इसके लिये विशेषज्ञ चाहिये जो तीन या चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके। धोनी ने अपने पूरे कैरियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन है। हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिये और आईपीएल टीम के लिये मैच जीत सकते हैं। वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर इसलिये भी नहीं है क्योंकि उसके सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिग बैश लीग में शीर्ष चार स्थान पर खेलते हैं ।इतना ही नहीं, दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने इस बीच रिकी पोंटिंग ने तीन प्लेयर्स का नाम सुझाया जो कंगारू टीम के लिए फिनिशर्स की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को इसके लिए चुना।
उन्होंने कहा, क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिशेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा चिंता का सबब यही है। स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिये निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके कामयाब रहे हैं। मैने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिये बल्लेबाजी करते देखा ।
याद दिला दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों (71) का रिकॉर्ड रखने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 और 2007 विश्व कप का खिताब हासिल किया है। इसके अलावा पोंटिंग ।