रिकी पोंटिंग को टी20 विश्व कप से पहले सताई धोनी-हार्दिक की याद? इस बात को लेकर जाहिर की चिंता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिकी पोंटिंग को टी20 विश्व कप से पहले सताई धोनी-हार्दिक की याद? इस बात को लेकर जाहिर की चिंता

भारत में इसी साल के आखिरी में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इससे पहले पूर्व

भारत में इसी साल के आखिरी में आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इससे पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की अहम कमजोरी के बारे में बड़ा खुलासा किया है। रिकी पोंटिंग के मुताबिक कंगारू टीम के पास कोई धाकड़ फिनिशर मौजूद नहीं हैं, जो मैचों को फिनिश कर सकें। यही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास एम एस धोनी या हरफनमौला हार्दिक पंड्या जैसा कोई फिनिशर नहीं है ।
1622290203 18
 46 साल के पोंटिंग का  मानना है कि अगर निचले क्रम का कोई बेहतरीन बल्लेबाज मिल जाए, जो विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सके तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। पोंटिंग आगामी टी20 विश्व कप के लिए खुद कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं और इसके अलावा वह 2019 विश्व कप में टीम के सहायक कोच भी रह चुके हैं। 
1622290241 19
मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच पोंटिंग ने आगे कहा आस्ट्रेलिया के लिये फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबबरही है। इसके लिये विशेषज्ञ चाहिये जो तीन या  चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके। धोनी ने अपने पूरे कैरियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन है। हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिये और आईपीएल टीम के लिये मैच जीत सकते हैं। वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं। 
1622290302 untitled 2 copy
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर इसलिये भी नहीं है क्योंकि उसके सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिग बैश लीग में शीर्ष चार स्थान पर खेलते हैं ।इतना ही नहीं, दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ने इस बीच रिकी पोंटिंग ने तीन प्लेयर्स का नाम सुझाया जो कंगारू टीम के लिए फिनिशर्स की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को इसके लिए चुना।
1622290424 20
 उन्होंने कहा, क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिशेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया के लिये सबसे ज्यादा चिंता का सबब यही है। स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिये निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके कामयाब रहे हैं। मैने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिये बल्लेबाजी करते देखा । 
1622290438 21
याद दिला दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों (71) का रिकॉर्ड रखने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज ​रिकी पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 और 2007 विश्व कप का खिताब हासिल किया है। इसके अलावा पोंटिंग ।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।