विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने की रिपोर्ट को BCCI ने किया खारिज, कहा- सभी प्रारूपों में संभालेंगे टीम की कमान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने की रिपोर्ट को BCCI ने किया खारिज, कहा- सभी प्रारूपों में संभालेंगे टीम की कमान

अभी इस खबर को फैले महज कुछ घंटे ही हुए थे कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली

अभी इस खबर को फैले महज कुछ घंटे ही हुए थे कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टी-20  वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी से किनारा कर लेंगे। ऐसे में इन खबर के आग की तरह फैल जाने के बाद बीसीसीआई ने आगे बढ़कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। जी हां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उस रिपोर्ट को झुठला दिया है, जो विराट की जगह रोहित शर्मा   को T20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और T20 टीम का कप्तान बनाए जाने का दावा कर रही थी।
1631527856 12
ऐसे में बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को उन रिपोर्टो को बेबुनिया करार देते हुए कहा  भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे और कोहली की कप्तानी छोड़ने की खबर पूरी तरह  गलत है। क्योंकि ऐसा कुछ भी भारतीय क्रिकेट में नहीं होने जा रहा है।
1631527897 13
धूमल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, यह  बकवास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है। इस बारे में बस मीडिया में चर्चा चल रही है। बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है। इससे पहले, यह रिपोर्ट आई थी कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल हैं लेकिन सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट में उनकी असफलता के कारण रोहित को इसका जिम्मा सौंपा जा सकता है।
1631527920 14
सूत्रों ने कहा था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं, जहां वे कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे। कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट वातावरण में दो स्पिनरों को खेलाया था।  
1631527935 15
हालांकि अब अरुण धूमल ने सब कुछ साफ-साफ क्लियर कर दिया है कि उस तरह की कोई मीटिंग बोर्ड की नहीं हुई और ना ही कभी अलग फॉर्मेट का अलग कप्तान को लेकर कोई चर्चा हुई।  बोर्ड के लिए सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली ही सभी फॉर्मेट के कप्तान हैं। 
क्या था माजरा?

1631527968 16
दरअसल, कुछ घंटे पहले विराट कोहली के आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा देने की खबर ने तूल पकड़ ली थी। वहीं दावा किया जा रहा था एक ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अगर भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने में असफल रहा तो कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है और उनकी जगह रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।