BCCI को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन मिले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BCCI को भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए 2000 से ज्यादा आवेदन मिले

2000 से ज्यादा आवेदन भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए आ चुके हैं। भारतीय टीम के कोच

2000 से ज्यादा आवेदन भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के लिए आ चुके हैं। भारतीय टीम के कोच पद के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक विज्ञापन जारी किया था जिसके बाद आवेदन के लिए कई उम्मीदवार आए हैं। खबरों के अनुसार इन आवेदन में रवि शास्‍त्री को चुनौती देने के लिए कोई बड़ा इंटरनेशनल नाम नहीं आया है। 
1564743722 ravi shashtri
बता दें कि भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने भी आवेदन किया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के मौजूदा कोच माइक हेसन ने भी आवेदन भरा है।
1564743813 tom moody
 भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने भी आवेदन किया है। लेकिन कोई बड़ा इंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुख्य कोच के लिए आगे नहीं आया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए श्रीलंका के पूर्व बल्‍लेबाज महेला जयवर्धने ने आवेदन किया है लेकिन खबरों के मुताबिक उन्होंने अपना रेज्यूमे अभी तक नहीं भेजा है।
1564743857 rajput
 खबरों के मुताबिक मुख्य कोच के लिए आवेदन इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने अपने एजेंट्स के जरिए भेजे थे और मुख्य कोच के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट करने में बीसीसीआई अभी समय ज्यादा ले सकती है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने आवेदन किया है। 
1564743963 jonty rodes
भारतीय टीम के मुख्य कोच, फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच, बोलिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच के साथ एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पद के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगवाए हैं। भारतीय टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ को इस पद के लिए ऑटोमैटिक ही एंट्री मिल गई है। भारतीय टीम के सभी कोच पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई थी। 
1564744021 shastri arun
कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी को बीसीसीआई ने भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाने का अधिकार दिया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान पर हितों के टकराव को लेकर कई विवाद चल रहे हैं। इस पैनल में अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी भी हैं। खबरों के अनुसार 14 और 15 अगस्त को भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए इंटरव्यू हो सकते हैं। 
1564744092 kapil dev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।