बीसीसीआई ने दिए संकेत, वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी ले सकते हैं संन्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीसीसीआई ने दिए संकेत, वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी ले सकते हैं संन्यास

बीते मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब यही

बीते मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब यही बात हो रही है कि भारतीय टीम अपना आखिरी मैच विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट में किसके खिलाफ खेलेगी। यह भी बातें हो रही हैं कि टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश करती भी है या फिर वह सेमीफाइनल से ही वापस आ जाएगी। लेकिन इसी बीच यह भी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का भी विश्व कप 2019 में आखिरी मैच हो सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने धोनी के संन्यास पर खुलासा किया है। 
1562150527 indian team2
विश्व कप के फाइनल मैच में अगर भारतीय टीम पहुंचती है तो धोनी अपने कैरियर का आखिरी वनडे मैच 14 जुलाई को खेल सकते हैं। इतने दिग्गज खिलाड़ी को इससे अच्छी विदाई शायद ही मिल सकती है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस पर बात करते हुए कहा कि, आप महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। मगर इस बात की उम्मीद अब बहुत कम है कि विश्व कप के बाद भी धोनी खेलना जारी रखेंगे। धोनी ने जैसे अचानक से तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था ऐसे में किसी भी बात का अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है। 
1562150610 dhoni

इसलिए भी ऐसा हो सकता है

1562150671 bcci
बीसीसीआई की मौजूदा चयन समिति कार्यकाल अक्टूबर में एजीएम तक ही जारी रहने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया में अगले साल टी20 विश्व कप होने से पहले टीम का दुबारा चयन होगा। टी20 विश्व कप के लिए नई चयन समिति के सामने खिलाड़ियों को चुनने के लिए ज्यादा समय नहीं होगा। 

टीम मैनेजमेंट खुलकर कुछ नहीं कर रहा है

विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और धोनी के संन्यास के मुद्दे पर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई खुलकर कुछ नहीं बोल रही है। विश्व कप 2019 के 7 मैचों में धोनी ने 223 रन ही बनाए हैं।
1562150823 dhoni
इसके अलावा स्ट्राइक रोटेट भी धोनी की परेशानी का सबब बना है। इतना ही नहीं धोनी मौजूदा विश्व कप में बड़े शॉट भी नहीं लगा पा रहे हैं। धोनी के फिनिशर पर भी कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं। 

सचिन-सौरव ने भी की है आलोचना

1562150910 gangually sachin
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी मौजूदा विश्व कप में धोनी की धीमी बल्लेबाजी और एप्रोच पर कई सवाल किए हैं। हालांक टीम मैनेजमेंट को भी पता है कि विश्व कप के बाद धोनी को टीम में रखने का जोखिम नहीं उठा पाएगी। 

पहले जैसी चीजें विश्व कप के बाद नहीं रहेंगी

इस पर मुद्दे पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बताया, टीम मैनेजमेंट ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ही साफ कर दिया था कि वे विश्व कप 2019 तक धोनी को टीम में चाहता है। अब जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है तो उनके औसत प्रदर्शन का बचाव हो गया है।
1562150950 kohli jadhav dhoni
 इस पर पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि बेशक धोनी से कोई भी संन्यास के बारे में नहीं कहेगा, लेकिन विश्व कप के बाद चीजें वैसी नहीं रह जाएंगी, जितनी आसान अब है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।