एशिया कप के लिए U-19 टीम इंडिया की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एशिया कप के लिए U-19 टीम इंडिया की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इसी महीने शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए 20

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इसी महीने शुरू हो रहे अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगाए जाने वाले कैम्प के लिए भी टीम का ऐलान भी कर दिया है।  
1639129542 16
एशिया कप आने वाली 23 दिसंबर से यूएई में खेला जाएगा। वहीं इससे पहले 11 से 19 दिसंबर तक अंडर-19 टीम को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में होने वाले प्रीपरेटरी कैंप में शामिल होना होगा। वहीं  ऑल-इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम चुनी है।  इनके अलावा 5 स्टैंडबाय प्लेयर भी सेलेक्ट किए, जो टीम के साथ कैंप में शामिल होंगे। तो इसका मतलब  कैंप में 25 सदस्यीय टीम शामिल होगी।
1639129620 untitled 3
वेस्टइंडीज में होगा विश्व कप 
 सेलेक्शन कमेटी  की तरफ से कहा गया है कि यह 20 सदस्यीय टीम सिर्फ एशिया कप के  लिए है। जबकि अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप भी होना है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। क्योंकि ये वर्ल्ड कप टूर्नामेंट वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा।
1639129696 17
भारत अंडर-19 एशिया कप  के लिए भारतीय टीम इस प्रकार:
हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन)।
एनसीए में शामिल होने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी:-
 
आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।