बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रन का लक्ष्य दिया,लिटन दस ने बनाए 81 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रन का लक्ष्य दिया,लिटन दस ने बनाए 81 रन

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है।

जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दस ने 81 रन की पारी खेली। 
1659701149 fzt7nuvamaijfff
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने आई बांग्लादेश के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के कप्तान तमीम इक़बाल और लिटन दस ने मिलकर 119 रन की साझेदारी की। दोनों ने धर्य से बल्लेबाज़ी करते हुए पावर प्ले  मे कोई विकेट नहीं गवांया और पहले 10 ओवर में 51 रन बनाया। इसके बाद 23वे ओवर में तमीम ने वनडे क्रिकेट में 54वी हाफ सेंचुरी पूरी की। तमीम ने अपने पारी के दौरान 9 चौके लगाए। 26वे ओवर में सिकंदर रज़ा ने तमीम इक़बाल को आउट कर जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई। तमीम इक़बाल ने 88 बॉल पर 62 रन बनाए। तमीम ने इस मैच एक ख़ास उपलब्धि हासिल की। तमीम इक़बाल  वनडे क्रिकेट बांग्लादेश के लिए 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने। इसे पहले तमीम बांग्लादेश के लिए 5000,6000,7000 रन भी बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ है। तमीम इक़बाल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वो प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी रह थे। 
1659701167 liton
तमीम के आउट होने के बाद अनामुल हक बैटिंग करने आए और लिटन दास के साथ मिलकर अर्धशतकिय साझेदारी की और जब टीम का स्कोर 171 रन था तब लिटन दास को हैमस्ट्रिंग में खिचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। लिटन दास ने भी मैच में अर्धशतक लगाया और रिटायर हर्ट होने से पहले 89 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। इसके बाद क्रीज़ पर मुशफिकुर रहीम आए और हक़ के साथ मिलकर 96 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर को 270 के करीब ले गए। अनामुल हक ने मिल्टन के गेंद पर छक्का लगा कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 46 ओवर की पांचवी गेंद पर हक़ आउट हुए। और बांग्लादेश का दूसरा विकेट 267 रन पर गिरा। इसके बाद बैटिंग करने महमुदुल्लाह और रहीम ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को 50 ओवर में 303 तक पहुंचाया। रहीम ने 52 रन की नाबाद पारी खेली और महमुदुल्लाह ने 12 गेंद पर 20 रन बनाए। अब जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी चल रही है। बांग्लादेश के गेंदबाज़ जल्दी विकेट लेकर मैच को अपनी तरफ करना चाहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।