शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक और जोरदार शतक लगाया। सूर्यकुमार ने यह शतक मात्र 45 बॉल पर लगाया जो भारत के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सबसे तेज़ शतक है। आज हम इसी से जुड़े रिकॉर्ड की बात करें वाले है यानी इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों कौन से है ।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड मिलर का जिन्होंने अक्टूबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ करते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर 7 चौके और 9 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया था। मिलर का यह शतक उनके टी20 करियर का पहला शतक था। मिलर की यह पारी इसलिए भी खास थी क्यूंकि इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 10 ओवर के अंदर 3 विकेट खो दिए थे और 10 ओवर के बाद बैटिंग करने आए मिलर ने 280 के स्ट्राइक से 36 गेंदों पर 101 रन बनाए।
इसके बाद दूसरे नंबर पर आते है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी खेली थी, जिसमें 10 छक्के और 12 चौके शामिल थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में केवल 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था और डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। यह शतक रोहित शर्मा के टी20 करियर का दूसरा शतक था। इसे पहले 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगाया था। रोहित शर्मा यही नहीं रुके और साल 2018 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी श्ताक लगाया और इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले पहले और एकलौते खिलाड़ी है।
इसके बाद तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर हजरतुल्लाह जजई का नाम है। जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में 42 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। लेकिन जजई यहीं नहीं रुके और मैच में 62 गेंदे खेले कर 162 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान जजई 16 छक्के और 11 चौके लगाए। जजई इस शतक की मदद से अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 278 रन स्कोर बनाया जो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। वहीँ आरोन फिंच के 172 रन की पारी के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में जजई की 162 रन दूसरी सबसे बड़ी पारी है। जजई के अलावा इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने भी 42 गेंदो पर शतक लगाया है। वहीँ सूर्यकुमार यादव और साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवि ने 45 गेंदों पर शतक लगाया है।