एक ही मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ पहली गेंद पर हुए आउट, T20I में पहली बार दिखा यह कारनामा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक ही मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज़ पहली गेंद पर हुए आउट, T20I में पहली बार दिखा यह कारनामा

दरअसल इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी पारी की पहली गेंद पर विकेट गंवा दिया। मतलब

न्यूजीलैंड की टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के दौरे पर हैं जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल यानी 17 अगस्त रात को खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान टीम को 19 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से कप्तान टिम साउथी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। साथ ही इस मैच में एक अलग नज़ारा देखने को मिला जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था। 

दरअसल इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी पारी की पहली गेंद पर विकेट गंवा दिया। मतलब दोनों टीम के बल्लेबाज़ इनिंग की पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। पहली गेंद पर बहुत बल्लेबाज़ आउट हुए लेकिन एक ही मैच में दोनों टीम के बल्लेबाज़ पहली गेंद पर टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ करने आई और उनको पहला झटका चैड बाउस के रूप में लगा जिन्हें जुनैद सिद्दिकी ने इनिंग की पहली ही गेंद पर चलता किया। वहीं यूएई टीम की टीम जब टारगेट का पीछा काने उतरी तब कप्तान मोहम्मद वसीम को कीवी टीम के कप्तान टिम साउथी ने इनिंग की पहली गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया। 

मैच की करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सीफ़र्ट ने शानदार 55 रन की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में नीशम ने 25 रन बनाए और अंत में कोल मैककोन्ची ने नाबाद 34 रन और रचिन रवींद्र ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर स्कोर को 156 तक पहुंचाया। UAE की तरफ से तुलसी हमीद और जुनैद सिद्दिकी ने दो दो विकेट हासिल किए। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए UAE की तरफ से खराब शुरुआत के बाद भी ओपनर अर्यांश शर्मा ने अपनी टीम की उम्मींदों बरकरार रखा और 15 ओवर में आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 60  रन की बेहतरीन पारी खेली। UAE की तरफ से बाकी कोई बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया और कीवी गेंदबाज़ो के सामने लगतार अपना विकेट देते चले गए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने चार ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी टीम को 19 रन से जीत दिलाई। अब दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 अगस्त को खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।