न्यूजीलैंड की टीम इस समय संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE के दौरे पर हैं जहाँ दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला कल यानी 17 अगस्त रात को खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने मेजबान टीम को 19 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में कीवी टीम की तरफ से कप्तान टिम साउथी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। साथ ही इस मैच में एक अलग नज़ारा देखने को मिला जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ था।
A wicket off the 1st ball in the 1st ever T20 between UAE and New Zealand.
.
.#UAEvNZ pic.twitter.com/5YmoWcLP6F— FanCode (@FanCode) August 17, 2023
दरअसल इस मैच में दोनों ही टीमों ने अपनी पारी की पहली गेंद पर विकेट गंवा दिया। मतलब दोनों टीम के बल्लेबाज़ इनिंग की पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। पहली गेंद पर बहुत बल्लेबाज़ आउट हुए लेकिन एक ही मैच में दोनों टीम के बल्लेबाज़ पहली गेंद पर टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आउट हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ करने आई और उनको पहला झटका चैड बाउस के रूप में लगा जिन्हें जुनैद सिद्दिकी ने इनिंग की पहली ही गेंद पर चलता किया। वहीं यूएई टीम की टीम जब टारगेट का पीछा काने उतरी तब कप्तान मोहम्मद वसीम को कीवी टीम के कप्तान टिम साउथी ने इनिंग की पहली गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया।
And now, New Zealand get a wicket on their first ball! Both teams get wickets in the innings’ first delivery! Could well be a T20I record?
.
.#UAEvNZ pic.twitter.com/NGRRo7fnaS— FanCode (@FanCode) August 17, 2023
मैच की करें तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सीफ़र्ट ने शानदार 55 रन की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में नीशम ने 25 रन बनाए और अंत में कोल मैककोन्ची ने नाबाद 34 रन और रचिन रवींद्र ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाकर स्कोर को 156 तक पहुंचाया। UAE की तरफ से तुलसी हमीद और जुनैद सिद्दिकी ने दो दो विकेट हासिल किए। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए UAE की तरफ से खराब शुरुआत के बाद भी ओपनर अर्यांश शर्मा ने अपनी टीम की उम्मींदों बरकरार रखा और 15 ओवर में आउट होने से पहले 43 गेंदों पर 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। UAE की तरफ से बाकी कोई बल्लेबाज़ ज्यादा कुछ नहीं कर पाया और कीवी गेंदबाज़ो के सामने लगतार अपना विकेट देते चले गए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउथी ने चार ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए और अपनी टीम को 19 रन से जीत दिलाई। अब दोनों टीम के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 अगस्त को खेला जाएगा।