वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले आयरलैंड के आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने वनडे क्रिकेट से

विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले आयरलैंड के आलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वह टेस्ट और टी20 मैच खेलना जारी रखेंगे। हालांकि ब्रायन टेस्ट और टी20 मैच खेलना जारी रखेंगे। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 37 साल के ओ ब्रायन ने 22 साल की उम्र में 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डब्यू किया था। उन्होंने 153 वनडे मैचों में 114 विकेट लिए हैं, जबकि उनके नाम 68 कैच पकड़ने का नेशनल रिकॉर्ड है। केविन ओ ब्रायन के भाई नील ओ ब्रायन ने 2018 में ही संन्यास ले लिया था।
1624110295 untitled 2
केविन ओ ब्रायन ने कहा, आयरलैंड के लिए 15 साल खेलने के बाद मुझे लगता है कि अब वनडे क्रिकेट से दूर होने और संन्यास लेने का सही समय है। 153 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है। मैं उनसे जो यादें लेता हूं वह जीवन भर चलेगी।
1624110314 20
केविन ओ ब्रायन ने बेंगलुरू में 2011 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाया था। उन्होंने 50 गेंदों में शतक पूरा किया था। केविन ओ ब्रायन ने इस मैच में 63 गेंदों में 113 रन बनाए थे और आयरलैंड ने इस मैच में इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया था।
1624110366 untitled 3
 ब्रायन का बेहतरीन करियर…

आयरलैंड के ऑल राउंडर केविन ओ ब्रायन  ने 3 टेस्ट, 152 एकदिवसीय मैच और 95 टी20 खेले हैं।उन्होंने 3 टेस्ट मैच में 51 से अधिक की औसत से 258 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। 152 एकदिवसीय मैच में केविन ने करीब 30 की औसत से 3619 रन बनाए।18 फिफ्टी और 2 शतक शामिल हैं। जबकि 95 टी 20 में ब्रायन ने 1672 रन जड़े हैं इसके अलावा वनडे में केविन के नाम 114 और टी 20 में 58 विकेट भी झटके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।