चमत्कार की आस के साथ शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगा पाकिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चमत्कार की आस के साथ शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगा पाकिस्तान

वर्ल्ड कप में पकिस्तान का अगला मुकाबला शुक्रवार को होगा , जिसमे पाकिस्तान को बहुत बड़े अंतर से

वर्ल्ड कप के बेहद  ही रोमांचित और क्वाटर फाइनल माने जा रहे  मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैण्ड को हराकर  सेमीफइनल का टिकट पक्का कर लिया है।  और अब वर्ल्ड कप की चौथी टीम के स्थान के लिए पाकिस्तान को किसी चमत्कार की जरुरत है वरना उसकी उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले ही वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 
1562238092 ban vs pak
पाकिस्तान अब भी विश्व कप की दौड़ में बना हुआ है लेकिन वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर करनी वाली बांग्लादेश भी चाहेगी की उसका वर्ल्ड कप में अभियान जीत के साथ समाप्त हो।  वर्ल्ड कप में पकिस्तान का  अगला मुकाबला शुक्रवार को होगा , जिसमे पाकिस्तान को  बहुत बड़े अंतर से बांग्लादेश  को हराना  होगा,ताकि पाकिस्तान अपनी रनरेट भी अच्छी कर सके और अभी पॉइंट्स  टेबल  चौथे में  नंबर पर न्यूज़ीलैण्ड  को रन रेट में पीछे छोड़ सके। 
 
पाकिस्तान  की विश्व  कप में  पहुंचने की पहली स्थिति है की  वह पहले बल्लेबाजी करे और 350 का आंकड़ा पार करे और फिर बगंलादेश को 40 के स्कोर पर आल आउट करे और दुसरी स्थिति ये है की पाकिस्तान 400 का आकड़ा पार करे और बांग्लादेश को तीन सौ  से अधिक  रनो के अंतर से हराये मतलब पाकिस्तान को बांग्लादेश को 100 से पहले ही आल आउट करना होगा जो पाकिस्तान के लिए लगभग नामुमकिन , तो कह सकते है की पाकिस्तान का सफर वर्ल्ड कप में लगभग समाप्त हो चुका है ,लेकिन फिर भी क्रिकेट ऐसा खेल है जहां कब क्या हो जाये कोई नहीं जानता। 
बाद  में खेलने पर  पाकिस्तान की सम्भावना खत्म:  शुकरवार को खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तान अगर बाद में बल्लेबाजी  करती है  तो उसका वर्ल्ड कप में अभियान समाप्त हो जायेगा। भले ही उसे लक्ष्य 50 ओवरों  में एक रन का ही क्यों ना मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।