बांग्लादेश को जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज मिला, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेश को जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज मिला, वीडियो वायरल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह जैसे-जैसे मैच खेलते जा रहे हैं वैसे पूरी दुनिया में उनकी गेंदबाजी फेमस होती जा रही है। जैसे ही बुमराह गेंदबाजी करने आते हैं विरोधी टीमों के बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाती है।
1566975087 jasprit bumrah indian team
अब क्रिकेट फैन्स बुमराह जैसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के युवा क्रिकेटर का वीडियो सामने आया है जिसमें वह बिल्कुल बुमराह जैसी गेंदबाजी करता हुआ दिखाई दे रहा है। बुमराह जैसे गेंदबाजी एक्‍शन से गेंदबाजी कर रहा है। 
1566975160 jasprit bumrah
बुमराह की कॉपी है पाकिस्तान में भी
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दीवाने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान में भी हैं। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक वीडिया खूब वायरल हुआ था उसमें एक पांच साल का बच्चा जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था। इस वीडियो को खुद जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि कभी मैं बड़े गेंदबाजों को कॉपी करता था और आज मेरा एक्‍शन कॉपी हो रहा है। 

बुमराह का शानदार प्रदर्शन 
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत  बुमराह 7वें नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। 11 टेस्ट खेलने के बाद ही बुमराह टाॅप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। 
1566975225 jaspreet bumrah 1
बुमरहा ने अभी तक 11 टेस्ट खेलते हैं जिसमें 55 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में बुमराह ने एक पारी में 5 विकेट हॉल में लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम के साथ जसप्रीत बुमराह इस समय वेस्टइंडीज में है। 
1566975515 jaspreet bumrah 2
एंटीगा टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट अपने नाम किए लेकिन बुमराह ने दूसरी पारी में 5 विकेट सिर्फ 7 रन देकर अपने नाम की। वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को बुमराह ने बोल्ड किया। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने बुमराह की शानदार गेंदबाजी देखकर मैल्कम मार्शल और माइकल होल्डिंग से उनकी तुलना कर दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।