WORLD CUP 2019, WI VS BAN : साकिब के शतक से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

WORLD CUP 2019, WI VS BAN : साकिब के शतक से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराया

टांटन : साकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक और लिटन दास के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से

टांटन : साकिब अल हसन के लगातार दूसरे शतक और लिटन दास के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लीग मैच में सोमवार को यहां वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट में लगातार पांचवीं जीत है। यह विश्व कप के इतिहास की यह लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी और बांग्लादेश की एकदिवसीय क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 
D9R5nmDXkAAp6FC
वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साकिब ने 99 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 124 रन की पारी खेलने के अलावा लिटन दास (नाबाद 94) के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रन की अटूट साझेदारी की जिससे बांग्लादेश ने 51 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 322 रन बनाकर जीत दर्ज की। लिटन ने 69 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के मारे। 
साकिब ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (48) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की हार उसकी दिशाहीन गेंदबाजी भी रही। टीम ने 26 अतिरिक्त रन दिए जिसमें वाइड के 25 रन शामिल थे। वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले शाई होप (96), सलामी बल्लेबाज एविन लुईस (70) और शिमरोन हेटमायर (50) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 321 रन बनाने में सफल रही। 
D9R4dN7XoAYIvUo
होप ने 121 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने लुईस (70) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 और हेटमायर के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी भी की। हेटमायर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और चार चौके मारे। वेस्टइंडीज की टीम अंतिम 18 ओवर में 163 रन जोड़ने में सफल रही। 
D9R1TtgWwAE XD
बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने क्रमश: 59 और 72 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। साकिब ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 54 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस जीत से बांग्लादेश के पांच मैचों में पांच अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों में तीन अंक के साथ सातवें स्थान पर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश के तमीम (48) और सौम्य सरकार (29) ने 8.2 ओवर में 52 रन जोड़कर सधी हुई शुरुआत दिलाई। तमीम ने शेल्डन कोट्रेल पर चौके से खाता खोला जबकि सरकार ने भी इस तेज गेंदबाज की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। 
D9Rr8mpWwAAr4vW
सरकार ने रसेल पर छक्के के साथ नौवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगली गेंद पर स्लिप में गेल को कैच दे बैठे। तमीम और साकिब ने इसके बाद रन गति में इजाफा किया। तमीम ने रसेल पर दो चौके मारे जबकि साकिब ने शेनन गैब्रिएल और ओशेन थामस की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। तमीम ने गैब्रिएल पर चौके के साथ 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। साकिब इस पारी के दौरान 23 रन बनाते ही एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तमीम 6000 से अधिक रन बना पाए हैं। 
D9RkzSnX4AA5RgX
तमीम हालांकि इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। उन्होंने कोट्रेल की गेंद पर सीधा शाट खेला और क्रीज से बाहर निकल आए। कोट्रेल ने हालांकि गेंद को रोककर उन्हें रन आउट कर दिया। तमीम ने 53 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। मुशफिकुर रहीम भी सिर्फ एक रन बनाने के बाद ओशेन थामस की गेंद पर विकेटकीपर होप को कैच दे बैठे। साकिब ने रसेल की गेंद पर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने गैब्रिएल के ओवर में तीन चौके मारे। साकिब को इसके बाद लिटन के रूप में भरोसेमंद जोड़ीदार मिला। 
बांग्लादेश के 200 रन 29वें ओवर में पूरे हुए। लिटन ने कोट्रेल पर छक्का और थामस पर चौका जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में 121 रन की पारी खेलने वाले साकिब ने थामस पर चार रन के साथ 83 गेंद में नौवां शतक पूरा किया। लिटन ने भी कोट्रेल पर एक रन के साथ सिर्फ 43 गेंद में 50 रन पूरे किए। बांग्लादेश को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 69 रन की दरकार थी। लिटन ने 38वें ओवर में गैब्रिएल पर लगातार तीन छक्कों से 24 रन जोड़े जिसके बाद टीम को लक्ष्य हासिल करने में अधिक परेशानी नहीं हुई। 
D9RDDVYXYAM0Ds0
इससे पहले बांग्लादेश ने टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल 13 गेंद में खाता खोलने में भी नाकाम रहे और तेज गेंदबाज सैफुद्दीन की गेंद पर विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम को कैच दे बैठे। लुईस और होप ने इसके बाद पारी को संवारा। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 32 रन तक पहुंचाया। लुईस ने 11वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा पर पारी का पहला छक्का जड़ा। उन्होंने साकिब की गेंद पर एक रन के साथ 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 
लुईस ने साकिब पर दूसरा छक्का जड़ा लेकिन इसी ओवर में लांग आफ पर स्थानापन्न खिलाड़ी शब्बीर रहमान को कैच दे बैठे। उन्होंने 67 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे। निकोलस पूरण (25) ने मेहदी हसन पर चौका और छक्का जड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन साकिब की गेंद पर लांग आन पर सौम्य सरकार को कैच दे बैठे। होप को इसके बाद हेटमायर के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। हेटमायर ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए सैफुद्दीन पर दो छक्के मारे जबकि मोसादिक हुसैन पर भी छक्का जड़ा। 
हेटमायर ने मुस्ताफिजुर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसी ओवर में तमीम इकबाल को कैच दे बैठे। मुस्तफिजुर ने दो गेंद बाद आंद्रे रसेल (00) को भी मुशफिकुर के हाथों कैच करा दिया। कप्तान जेसन होल्डर 15 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों से 33 रन की पारी खेलने के बाद सैफुद्दीन का शिकार बने। होप भी इसके बाद मुस्ताफिजुर की गेंद पर लिटन दास को कैच दे बैठे और चार रन से अपने सातवें शतक से चूक गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।