बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी फेसबुब लाइव के जरिए दी है। बीते रविवार को 12.06 मिनट पर मोहसिन तालुकदर नाम के एक शख्स ने शाकिब अल हसन को फेसबुक पर कहा कि मुस्लमानों को उनका व्यवहार परेशान कर रहा है। शाकिब के टुकड़े-टुकड़े करने तक की धमकी इस शख्स ने दी। यह शख्स सिलहट के शाहपुर तालुकदर का रहने वाला है। इसके अलावा यह भी युवक ने कहा कि सिलहट से ढाका वह जाएगा यदि इसकी जरूरत शाकिब को मारने के लिए जरूरत होगी।
सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में काली पूजा के लिए शाकिब को उन्होंने जान से मारने की यह धमकी दी। सिलहट मैट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीएम अशरफ उल्लाह तहर ने इस मामले पर कहा है कि, हम इस मामले से वाकिफ हैं। इसका वीडियो लिंक साइबर फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। इस मामले में जल्दी ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वैसे तो फेसबुक लाइव पर ही इस युवक ने बाद मे शाकिब अल हसन ने अपने इस कदम को लेकर माफी भी मांग ली। शाकिब अल हसन के साथ सारे सेलिब्रिटीज को उन्होंने सलाह दी कि वह सही रास्ते पर चलें। अशरफ उल्लाह तहर ने कहा कि, यह मानहानि और आपसी सदभाव को खत्म करने का मामला है। फेसबुक से दोनों वीडियो हटा लिए गए हैं।
बेलघाट क्षेत्र में काली पूजा के लिए शाकिब अल हसन पिछले गुरुवार को पहुंचे थे। शुक्रवार को बांग्लादेश अपनी आराध्य देवी के सामने पूजा के लिए वह लौट आए थे।
आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ने शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। हालांकि एक साल की सजा शाकिब की निलंबित है। उन्हें यह सजा पिछले साल 29 अक्टूबर को दी गई थी। कुछ सटोरियों से संपर्क का आरोप उन पर लगाया था। यह प्रतिबंध उनका 29 अक्टूबर 2020 में खत्म हो गया है।