बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पूजा करने के लिए पहुंचे थे कोलकाता, फेसबुक लाइव पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पूजा करने के लिए पहुंचे थे कोलकाता, फेसबुक लाइव पर युवक ने दी जान से मारने की धमकी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को एक शख्स ने जान से मारने की धमकी फेसबुब लाइव के जरिए दी है। बीते रविवार को 12.06 मिनट पर मोहसिन तालुकदर नाम के एक शख्स ने शाकिब अल हसन को फेसबुक पर कहा कि मुस्लमानों को उनका व्यवहार परेशान कर रहा है। शाकिब के टुकड़े-टुकड़े करने तक की धमकी इस शख्स ने दी। यह शख्स सिलहट के शाहपुर तालुकदर का रहने वाला है। इसके अलावा यह भी युवक ने कहा कि सिलहट से ढाका वह जाएगा यदि इसकी जरूरत शाकिब को मारने के लिए जरूरत होगी। 
1605605309 10
सूत्रों के अनुसार, कोलकाता में काली पूजा के लिए शाकिब को उन्होंने जान से मारने की यह धमकी दी। सिलहट मैट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीएम अशरफ उल्लाह तहर ने इस मामले पर कहा है कि, हम इस मामले से वाकिफ हैं। इसका वीडियो लिंक साइबर फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है। इस मामले में जल्दी ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
1605605443 12
वैसे तो फेसबुक लाइव पर ही इस युवक ने बाद मे शाकिब अल हसन ने अपने इस कदम को लेकर माफी भी मांग ली। शाकिब अल हसन के साथ सारे सेलिब्रिटीज को उन्होंने सलाह दी कि वह सही रास्ते पर चलें। अशरफ उल्लाह तहर ने कहा कि, यह मानहानि और आपसी सदभाव को खत्म करने का मामला है। फेसबुक से दोनों वीडियो हटा लिए गए हैं।
1605605372 11
बेलघाट क्षेत्र में काली पूजा के लिए शाकिब अल हसन पिछले गुरुवार को पहुंचे थे। शुक्रवार को बांग्लादेश अपनी आराध्य देवी के सामने पूजा के लिए वह लौट आए थे। 
1605605582 13
आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट ने शाकिब पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है। हालांकि एक साल की सजा शाकिब की निलंबित है। उन्हें यह सजा पिछले साल 29 अक्टूबर को दी गई थी। कुछ सटोरियों से संपर्क का आरोप उन पर लगाया था। यह प्रतिबंध उनका 29 अक्टूबर 2020 में खत्म हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।