बांग्लादेश दौरे पर पहुंची अफगानिस्तान की टीम ने मेजबानों के नाक में दम कर रखा हैं। इतनी परेशानी बांग्लादेश को शायद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं हुई होगी, जितना अफगानिस्तान के खिलाड़ी कर रहे हैं। अपने घर पर ही वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब किसी तरह से टीम की नजर टी20 सीरीज जीतने पर है। अफगानिस्तान ने तो कड़ी टक्कर दी और वनडे सीरीज में 2-1 से मात दे दी। वहीं अब टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को लक्ष्य तक पहुंचे में परेशान कर दिया। तो आइए जानते है कि मुकाबले में आखिर ऐसा क्या-क्या हुआ।
दरअसल कल दोनों देश के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 2 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नवी के शानदार अर्धशतक के दम पर टीम ने बना लिए 20 ओवर में कुल 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन। नवी ने 40 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के फ्लॉप शो के बाद ऑलराउंडर अजमतउल्लाह ने 18 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट चटकाए और बाकी गेंदबाजों को 1-1 विकेट हाथ लगा।
फिर 155 रन के टारगेट को अचीव करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मगर किसी तरह लक्ष्य तक पहुंचे के बहुत करीब आ गई थी। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और हाथ में विकेट थे 5। लेकिन किसे पता था कि यहां से भी मुकाबला घूम सकता है। अंतिम ओवर फेंकने आएं करीम जनत के पहले गेंद पर मेंहदी हसन मिराज ने चौका लगा दिया। फिर बचे 5 गेंदों पर 2 रन। लेकिन ट्विस्ट एंड टर्न अभी भी बाकी था। करीम ने अपनी दूसरी गेंद पर मेहंदी हसन को पवेलियन चलता कर दिया। फिर बल्लेबाजी करने उतरे टेलेंडर तस्कीन अहमद, जिसे तीसरी गेंद पर करीम ने आते ही पवेलियन का रास्ता पकरा दिया। फिर आए बल्लेबाजी करने नसुम अहमद, और इन्हें भी करीम जनत ने बाहर का रास्ता दिखा दिया और हैट्रिक विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश के लिए एक आसान जीत अब मुश्किलों भरा हो गया था करीम जनत के हैट्रिक से। यहां से बांग्लादेश को चाहिए थे 2 गेंदों पर 2 रन।
फिर बल्लेबाजी करने उतरे शरीफुल इस्लाम, जो कि करीम के हैट्रिक के बाद अंतिम ओवर का पांचवा गेंद खेलने वाले थे। हालांकि उन्होंने समझदारी दिखाई और अपनी टीम को आते ही पहली गेंद पर चौका लगाकर जीत दिला दी। बांग्लादेश ने मुकाबले को तो जीत लिया मगर एक वक्त पर टीम के हाथ से मैच निकल चुका था। टीम के तौहीद ह्रदय को 32 गेंदों पर 47 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश को 2 विकेट से मिली जीत से टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका हैं। वहीं दूसरा मुकाबला अब कल यानी की 16 जुलाई को खेला जाएगा, जिसे बांग्लादेश हर हाल में जीतना चाहेगी वर्ना अगर अफगानिस्तान जीत हासिल करता है तो फिर दोनों देश के कप्तानों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ेगी।