भारतीय टीम के साथ हुआ धोखा?टिम पेन को रन आउट नहीं देने पर थर्ड अंपायर पर फूटा शेन वार्न का गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम के साथ हुआ धोखा?टिम पेन को रन आउट नहीं देने पर थर्ड अंपायर पर फूटा शेन वार्न का गुस्सा

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई है। इस दौरान

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई है। इस दौरान कप्तान टिम पेन महज 13 रन बनाकर बोल्ड हुए है। हालांकि जब पेन 5 रन पर थे,तब उन्हें टीवी अंपायर ने रन आउट नहीं दिया था। जबकि अब थड अंपायर के उस फैसल को लेकर काफी ज्यादा विवाद छिड़ा हुआ है। इतना ही नहीं अपने वक्त के दिग्गज स्पिनर रहे शेन वार्न समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने थर्ड अंपायर के इस फैसले को गलत बताकर इस पर नराजागी जाहिर की है। 
1608982560 17
दरअसल महान लेग स्पिनर शेन वार्न शनिवार को उस समय हैरान रह गए, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आस्ट्रेलियाई कप्तान रन आउट होने से बच गए।  यह मामला आस्ट्रेलियाई पारी के 55वें ओवर का है। कैमरून ग्रीन और पेन के बीच रन लेने को लेकर असमंजस हुई। फील्डर ने बल्लेबाजी छोर पर गेंद फेंकी और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तुरंत उसे विकेटों पर मार दिया। 

हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत न मिलने पर कि पेन का बल्ला लाइन पे या लाइन के अंदर है, तीसरे अंपायर ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को नॉट आउट करार दिया। वार्न ने इसे लेकर ट्वीट करके लिखा  इस बात से हैरान हूं कि टिम पेन रन आउट होने से बच गए। मुझे लगा था कि उनके बल्ले का कोई भी हिस्सा लाइन के अंदर नहीं है। मेरे विचार में यह आउट होना चाहिए था।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी इसे आउट माना। उन्होंने लिखा, यह आउट था। जेसन होल्डर सही थे। अगर खिलाड़ी बायो बबल में इतने लंबे समय तक रह सकता है तो अंपायरों को भी यह करना चाहिए। वैसे इस फैसले का भारत का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि रविचंद्रन अश्विन ने पेन को 13 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 

इन लोगों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी टिम पेन को रन आउट नहीं दिए जाने को लेकर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। किसी ने लिखा, निर्णायक साक्ष्य की तलाश कर रहे अंपायरों ने स्टम्प कैमरे के व्यू को जांचने की भी जहमत नहीं उठाई? कैसी भी अंपायरिंग। तो वहीं अन्य यूजर्स का कहना है,यह बिल्कुल साफ है कि वह आउट है। थंड अंपायर का बहुत ही खराब फैसला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।