भारत को T20 वर्ल्ड कप में हराने को बाबर ने बताया साल का सबसे खास पल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत को T20 वर्ल्ड कप में हराने को बाबर ने बताया साल का सबसे खास पल

पाकिस्तान ने इस साल T20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराया जिसे पाकिस्तान के कप्तान बाबर

पाकिस्तान ने इस साल T20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराया जिसे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इसे साल का सबसे यादगार पल बताया। पाकिस्तान ने भारत को इस मैच में 10 विकेट से करारी मात दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने भी पहली बार वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए पहली जीत दर्ज की। इससे पहले वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया था। 

1640951381 india vs pak t20 world cup virat kohli co defeat babar azams squad in the nailbiter

पीसीबी के यूट्यूब चैनल पर बाबर ने कहा, ‘मैं उस पल के बारे में बता सकता हूँ। हम पिछले रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोच रहे थे बल्कि वर्तमान में बने रहने की कोशिश कर रहे थे। जिस तरह से हमने शुरुआत की और समाप्त किया वह एक अलग अनुभव और उत्साह था। फैंस की प्रतिक्रिया भी अद्भुत थी। हमने वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं की थी और अल्लाह ने इसे बदलने में हमारी मदद की।”

1640951586 emirates t20 world cup cricket 326 1635098722617 1635098738295

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी मैच के हीरो थे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। कप्तान विराट कोहली के शानदार 57 रनों के बावजूद टीम इंडिया 151 रन ही बना पाई। 152 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने आसानी से बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आजम ने 68 और उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।