Babar Azam Record : Bangladesh के खिलाफ 17 रन बनाकर Babar Azam ने Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Babar azam record : Bangladesh के खिलाफ 17 रन बनाकर Babar Azam ने Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलने वाले कप्तान बाबरा आज़म का इस मैच में बल्ला ज्यादा

एशिया कप के सुपर 4 का कल पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। जहाँ पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट से आसान जीत हासिल की। पाकिस्तान की इस जीत में गेंदबाज़ो का एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। हारिस रउफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अरफीदी की घातक गेंदबाज़ी के सामने केवल 193 रन ही बना पाई और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इमाम उल हक़ और रिज़वान के अर्धशतक की मदद से 40 ओवर से पहले ही मैच को खत्म कर दिया। नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलने वाले कप्तान बाबरा आज़म का इस मैच में बल्ला ज्यादा कुछ खास नहीं चला और वो केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस छोटी से पारी के दम पर बाबर ने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, क्या है वो रिकॉर्ड आइये जानते हैं। 
1694077853 babar azam iftikhar ahmed afp 1
लाहौर में खेले गए मैच में बाबर आज़म ने 22 गेंदों पर 17 रन बनाए और इसी के साथ वो दुनिया के सबसे तेज़ 2 हज़ार वनडे रन बनाने वाले कप्तान बन गए है। इस मामले में बाबर ने विराट का रिकॉर्ड तोड़ा है। 28 साल के बाबर ने केवल 31 वनडे पारियों में एक कप्तान के तौर पर 2000 वनडे रन पुरे हैं किया है। जबकि विराट 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक कप्तान के तौर सबसे तेज़ दो हज़ार वनडे रन पुरे किए थे। विराट ने 36 पारियों में यह कारनामा किया था। लेकिन अब बाबर ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाबर और विराट के बाद इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्होंने 2014 में 41 पारियों में दो हज़ार वनडे रन एक कप्तान के तौर पर बनाए थे। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने 47 पारी, जबकि भारत के एमएस धोनी और इंग्लैंड के इयोन मॉर्गेन ने 48- 48 पारियों में यह कारनामा किया है। 
1694077906 349184
बबार आज़म ने 2015 में पाकिस्तान के डेब्यू किया था और उसके बाद से वो लगातार अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहा रहे हैं और साथ ही विराट कोहली के कई रिकार्ड्स भी तोड़ रहे है। बाबर हाल ही में सबसे तेज़ पांच हज़ार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। जिसमें  उन्होंने विराट का ही रिकॉर्ड तोड़ा था। बाबर जिस तेज़ी से रन बना रहे हैं अगर ऐसे ही बनाते रहे तो, वो आने वाले समय में विराट के बहुत से रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं एशिया के सुपर 4 में अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला 10 सितम्बर को भारत के आमने होगा जहाँ एक बार फिर बाबर और विराट कोहली आमने सामने होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।