IPL से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका,अक्षर पटेल हुए कोरोना संक्रमित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका,अक्षर पटेल हुए कोरोना संक्रमित

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वां सीजन का आगाज 9 अप्रैल 2021 से होगा। ऐसे में आईपीएल का

इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वां सीजन का आगाज 9 अप्रैल 2021 से होगा। ऐसे में आईपीएल का नया सीजन शुरु होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। पहले टीम से कप्तान श्रेयस अय्यर को कंधे में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं होना। वहीं अब खबर है कि टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
1617443621 20
दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों के हवाले से बताया गया, दुर्भाग्यवश,अक्षर पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वो इस वक्त आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। बता दें कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा के बाद अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित होने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। हालांकि नीतीश राणा की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई तो वहीं 22 मार्च को वह पॉजिटिव पाए गए थे।  
1617443630 19
वानखेड़े स्टेडियम का कुछ स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव 
बता दें आईपीएल 2021 के दस मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेले जाने हैं। हालांकि खबर सामने यह आ रही है कि वानखेड़े के 8 ग्राउंड्स स्टाफ  कोरोना की चपेट में आ गए हैं। दरअसल इस वक्त कोरोना का सबसे ज्यादा कहर मुंबई और  महाराष्ट्र में ही देखने को मिल रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जिस तरह खिलाड़ी और अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं उसने बीसीसीआई की चिंता को कई ज्यादा बढ़ा दिया है। 
1617443713 21
ऋषभ पंत करेंगे दिल्ली की कप्तानी
गौरतबल है श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में फील्डिंग के समय अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। कंधे की सर्जरी 8 अप्रैल को होगी। इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स की कमान अब ऋषभ पंत के हाथों सौंप दी गई है।
1617443775 22
आईपीएल के 14वें सीजन का आयोजन देश के 6 अलग अलग शहरों में होगा। इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। जबकि दूसरे दिन यानी 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।