AUSW Vs ENGW: Nat Sciver-Brunt के नाबाद शतक के बावजूद हारी मेजबान, Alana King ने चटकाए 3 विकेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUSW vs ENGW: Nat Sciver-Brunt के नाबाद शतक के बावजूद हारी मेजबान, Alana King ने चटकाए 3 विकेट

एक तरफ जहां मेंस एशेज में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पीछे चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विमेंस

एक तरफ जहां मेंस एशेज में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पीछे चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विमेंस में भी ऑस्ट्रेलिया हारी हुई बाजी को जीत ले रही है। कल का मुकाबला दोनों देश के बीच शानदार हुआ, मगर अंत में इंग्लैंड पीछे रह गया। आपको बता दें कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया विमेंस इंग्लैंड के टूर पर है, जहां दोनों देश के बीच इस वक्त तीन मैचों का वनडे सीरीज खेला जा रहा हैं। पहले मुकाबले को इंग्लैंड विमेंस ने 2 विकेट से जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 रन से जीत हासिल कर ली हैं। इंग्लैंड की दिग्गज बल्लेबाज मेट शिवरब्रंट का शतक भी टीम के काम नहीं आया। तो आइए आपको बताते मुकाबले से जुड़ी आगे की खबरें।
1689577773 1
सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। ओपनिंग खराब होने के बावजूद टीम की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी मे 124 गेंदों पर 91 रन की संभली हुई पारी खेली। इसके बाद बेथ मुनी और एशले गार्डनर ने 33-33 रन की पारी खेली। फिर सात नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सुथरलैंड ने 47 गेंदों पर 50 लगाई। वहीं अंत में वारेहम 14 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली और टीम का स्कोर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन  बनाई। इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो लौरेन बेल काफी महंगी साबित हुई। उन्होंने 9 ओवर में 85 रन देकर 3 विकेट हासिल की। वहीं एल्केस्टोन ने 10 ओवर में सिर्फ 40 रन दी और 3 विकेट अपने नाम की।
1689577781 2
इसके बाद इंग्लैंड 283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी। शुरुआत काफी अच्छी रही मगर टीम समाप्त सही से नहीं कर पाई। पहला विकेट टीम का 66 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद कप्तान भी सस्ते में चलती बनी। फिर नेट शिवर-ब्रंट ने 99 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली मगर टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाई। विकेटकीपर एमी जॉन्स 37 रन बनाई, फिर साराह ग्रेन ने 22 रन की पारी खेली। टीम की रन रेट हमेशा से स्लो रही, जिस वजह से अंत में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, हाथ में विकेट होने के बावजूद। टीम 3 रन से पीछे रह गई और सीरीज 1-1 से बराबर हो गया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन की। एशले गार्डनर अपने पूरे 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाई। फिर एलेना किंग भी अपने खाते में 3 विकेट डाली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
1689577789 3
वहीं तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जुलाई को खेला जाने वाला है, जो कि सीरीज का निर्णायक मुकाबला साबित होगा। जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज से पहले दोनों देश के बीच एशेज का एकमात्र टेस्ट सीरीज खेला गया तो वहीं तीन मैचों का टी20 सीरीज खेला गया। एकमात्र टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया विमेंस के नाम रहा तो वहीं टी20 सीरीज को इंग्लैंड विमेंस ने जीत ली। अब देखना है कि वनडे सीरीज को कौन सी टीम अपने नाम करती हैं।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।