AUSvsENG : टेस्ट की सबसे बड़ी जंग "Ashes" का कैसे हुआ था नामकरण? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AUSvsENG : टेस्ट की सबसे बड़ी जंग “Ashes” का कैसे हुआ था नामकरण?

बुधवार 8 तारीख से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सबसे सम्मानित और बड़ी टेस्ट सीरीज एशेज की शुरुआत

बुधवार 8 तारीख से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सबसे सम्मानित और बड़ी टेस्ट सीरीज एशेज की शुरुआत होने वाले वाली है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज काफी सालों से खेली जा रही है दोनों के बीच सबसे पहले 1877 में ये सीरीज खेली गयी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं की इस सीरीज का नाम एशेज कैसे पड़ा? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। 

1638859202 australian captain bill woodfull evades a dangerous delivery during the bodyline series wikimedia commons

एशेज को उसका नाम एक न्यू पेपर की हैडलाइन से मिला था, बात 139 साल पुरानी है इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1882 में लंदन के केनिंग्टन ओवल ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात रन से मात दे दी। इंग्लिश सरजमीं पर कंगारुओं की ये पहली जीत थी। 

1638859210 dlwqevbw4aao5nl

इस हार के बाद एक ब्रिटिश अखबर स्पोर्टिंग टाइम्स के पत्रकार शर्ली ब्रूक्स ने इस खबर को कुछ इस तरह से हेडिंग दी, ‘शोक समाचार, इंग्लिश क्रिकेट को याद करते हुए इतना ही कहना चाहूंगा कि 29 अगस्त 1882 को ओवल ग्राउंड में इसकी मौत हो गई है। इसे चाहने वाले दुख में हैं। इंग्लिश क्रिकेट मर गया, उसके अंतिम संस्कार के बाद ऐश (राख) ऑस्ट्रेलिया भेज दी जाएगी।’ इस न्यूज़ की हैडलाइन से निकला था टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग एशेज का नाम। 

1638859338 evo

इसके बाद इसी साल इंग्लैंड की टीम इवो ब्लीग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी जहाँ उसने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड की इस सीरीज जीत को ऑस्ट्रेलिया से ऐश यानि राख वापस लाना कहा गया। फिर यहीं से दोनों देशों के बीच की टेस्ट सीरीज को एशेज कहा जाने लगा। 

इवो ब्लीग जिनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में बदला लिया था उन्हें ऑस्ट्रेलिया को हारने के बाद एक छोटा कलश तोहफे के रूप में मिला। जब 43 सालों के बाद इवो ब्लीग अपनी अंतिम सांसे ले रहे थे उन्होंने ये कलश मेरिलबोन क्रिकेट क्लब को देने की बात कही और उनकी पत्नी ने ऐसा ही किया।  इसी कलश को एशेज ट्रॉफी का दर्ज़ा दिया गया है और ये आज भी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानि MCC के म्यूजियम में रखा गया है।  जब भी दोनों देशो के बीच सीरीज खेली जाती है तो इसी कलश की एक कॉपी को ट्रॉफी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।