भारतीय संस्कृति काफी भाता है ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ी को, साड़ी पहनकर सोशल मीडिया लगाया पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय संस्कृति काफी भाता है ऑस्ट्रेलिया महिला खिलाड़ी को, साड़ी पहनकर सोशल मीडिया लगाया पोस्ट

पिछले महिने ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम भारत के दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची थी, जिसमें

पिछले महिने ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम भारत के दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने पहुंची थी, जिसमें मेहमान टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। वहीं उस वक्त ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों ने भारत आकर काफी इंजॉय भी किया। खेल से परे अगर बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों को भारत की संस्कृति में घुलना-मिलना काफी पसंद आता हैं। इसका अंदाजा हमें तब लगा जब मेहमान टीम की लेग स्पिनर  अमांडा वेलिंग्टन ने मुंबई में शॉपिंग करते वक्त साड़ी खरिदी।
1674643791 1
दरअसल भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी रिलेक्स मोड में आ गई थी। जिसके बाद सभी ने मुंबई में शॉपिंग करने का प्लान बनाया। इसी शॉपिंग के दौरान अमांडा वेलिंग्टन ने साड़ी की शॉपिंग की। उन्होंने उसी के अगले दिन साड़ी को पहनकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी की और ट्वीट करते हुए लिखी कि मैंने साड़ी खरीदी, और अगर मैं इसे गलत पहनी हूं तो प्लीज आप लोग बताएं।
1674643801 3
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस तरह से अमांडा वेलिंग्टन को साड़ी पसंद आई, उसी तरह से और भी कई विदेशी खिलाड़ियों को भारत की संस्कृति से प्यार होता हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक चैंपियन टीम है और आगामी टी20 विश्व कप की प्रबल दावेदार हैं। इस टीम के 3 खिलाड़ियों को आईसीसी ने टी20 टीम ऑफ द ईयर भी चुना हैं। जिसमें बेथ मुनी, तहिला मैक्ग्रा और ऐश गार्डनर शामिल हैं। वहीं भारतीय टीम की भी 3 खिलाड़ी को इस लिस्ट में शामिल किया गया हैं। जिसमें स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह शामिल हैं।
1674643810 untitled 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी के महीने में ही महिला टी20 विश्व कप खेला जाएगा, जिसका आयोजन साउथ अफ्रीका में होने जा रहा हैं। हालांकि आईसीसी वुमेंस टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 कुछ इस तरह से हैं:- स्मृति मंधाना, बेथ मूनी, सोफी डिवाइन (C),ऐश गार्डनर, तहलिया मैकग्रा, निदा डार, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (WK),सोफी एक्लेस्टोन, इनोका रानावीरा, रेणुका सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।