ऑस्ट्रेलिया और न्यूूजीलैंड के बीच में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ में डे-नाइट मैच है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस मैच में एक नया क्रितिमान स्थापित कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर ने 7000 रन पूरे कर लिए हैं। यह क्रीतिमान पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार 14 दिसंबर को वॉर्नर ने स्थापित किया। 7000 रन टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने 82वें टेस्ट मैच में बनाए। ऑस्ट्रेलिया के 12वें बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 7000 रन बनाने के मामले में बन गए हैं।
बता दें कि 7000 का आंकड़ा डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट की 151 पारियों में 48.65 की औसत से सात बार नाबाद रहते हुए बनाए हैं। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 23 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर वॉर्नर का नाबाद 335 रन का रहा है। इस साल नवंबर के महीने में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 13,378 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर एलेन बार्डर 11,174 रनों के साथ हैं और स्टीव वॉ 10,927 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
उसके बाद माइक क्लार्क ने 8643 रन, मैथ्यू हेडन ने 8625 रन, मार्क वॉ 8029 रन, जस्टिन लेंगर ने 7696 रन, मार्क टेलर 7525 रन, डेविड बून ने 7422 रन, ग्रेग चैपल ने 7110 रन, स्टीव स्मिथ ने 7056 रन बनाए हैं। इसमें वॉर्नर का भी नाम जुड़ गया है। 7000 रन का आंकड़ा वॉर्नर ने 151 पारियों में पूरा किया है। ऑस्ट्रलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 7000 रनों का आंकड़ा इसी साल 30 नवंबर को पूरा किया है। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया है। डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 6996 रन 52 टेस्ट मैचों में बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ ने यह आंकड़ा 126वीं पारी में हासिल किया। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वेली हामंड ने 7000 रन का आंकड़ा 131 पारियों में पूरा किया था जिसे स्मिथ ने पछाड़ दिया। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 7000 रन का आंकड़ा 134वीं पारी में पूरा किया और वहीं 136वीं पारी में 7000 रनों का आंकड़ा सचिन तेंदुलकर ने पूरा किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले ये बल्लेबाज
126 पारियां – स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
131 पारियां – वेली हामंड (इंग्लैंड)
134 पारियां – वीरेंद्र सहवाग (भारत)
136 पारियां – सचिन तेंदुलकर (भारत)
138 पारियां – सर गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), कुमार संगकारा (श्रीलंका), विराट कोहली (भारत)
140 पारियां – सुनील गावस्कर (भारत), विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)