ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, यह विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ विश्व कप से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, यह विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ विश्व कप से बाहर

हमने देखा था कि यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में चमीरा अपना अंतिम ओवर के अंतिम गेंद को

क्रिकेट में इन दिनों खिलाड़ी इंजरी का शिकार कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं. पहले भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हुए, उसके बाद बुमराह और अब इस लिस्ट में नाम जुड़ गया है ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिश का. जी हां, सिडनी में गोल्फ खेलते वक्त उन्हें दाएं हाथ में चोट लग गई, जिसकी वजह से वो अब टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. 
1666245361 1
वैसे डॉक्टर का कहना है कि उनका यह चोट जल्द ही सही हो जाएगा, मगर कुछ दिनों तक वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने उन्हें विश्व कप से बाहर कर चिंता जताई है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोट मैकडोनाल्ड का कहना है कि इंग्लिश का विश्व कप टीम से बाहर होना इस चिंता का विषय हैं. अब विश्व कप टीम में मैथ्यू वेड के अलावा और कोई भी विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं रह गया है. ऐसे में हमें जल्द ही इंग्लिश के रिप्लेसमेंट को ढूंढना होगा. 
1666245369 2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जोश इंग्लिश 2021 के ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम में शामिल थे और उन्हें तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला था. वहीं वो अबतक 9 टी20 मुकाबले खेल चुके है.हम ये मान सकते है कि इंग्लिश को ज्यादा अनुभव नहीं था, मगर उनका टीम में एक महत्वपूर्ण रोल था. वहीं क्वालीफायर खेल रही श्रीलंका क्रिकेट टीम को 2 दिन पहले बड़ा झटका लगा था. उनके मुख्य गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा काफ इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए. 
1666245377 3
हमने देखा था कि यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में चमीरा अपना अंतिम ओवर के अंतिम गेंद को नहीं फेंक पाए थे और रनअप लेते ही आते रास्ते में रुक गए. वहीं उनके जगह पर कसून रजीथा को टीम में शामिल किया गया है. रजिथा को बस 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का अनुभव है, तो ऐसे में श्रीलंका के गेंदबाजी लाइन भी थोड़ी कमजोर पड़ती दिखाई दे रही हैं.
1666245385 4
वहीं बुमराह की जगह पर उतने ही अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से जोड़ना भारतीय टीम के लिए कारगर साबित होता दिख रहा है क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वार्म अप मैच में बस एक अंतिम ओवर फैंक कर तीन विकेट हासिल किए थे. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में जोश इंग्लिश के जगह पर किस खिलाड़ी  टीम से जोड़ा जाएगा, ये देखने वाली बात होगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।