भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, टिम डेविड को मिला पहली बार मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का एलान, टिम डेविड को मिला पहली बार मौका

र्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने

वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। जिसमें दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वार्नर को आराम दिया गया है वहीँ मुंबई इंडियंस से खेलने वाले धाकड़ खिलाड़ी टिम डेविड को भी ऑस्ट्रेलिया टीम में मौका मिला है। वही जो टीम भारत के खिलाफ चुनी गई वही टीम वर्ल्ड कप भी खेलेगी,जिसमें डेविड वार्नर भी होंगे।
1662025247 fbjfyniagaevl j
आरोन फिंच की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया टीम में पिछली बार की टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिला है। फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2021 वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर पहली बार टी20 चैंपियन बनी थी। इस बार टीम में भारत के खिलाफ वार्नर को आराम दिया गया ताकि वो उसके बाद आने वाले मैचों के लिए वार्नर पूरी तरह फ्रेश रहे। वहीँ उनकी जगह टीम में कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस बार मुंबई इंडियंस से खेलने वाले खिलाड़ी टिम डेविड को पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। टिम डेविड पिछले कुछ सालो से दुनिया भर की लीग्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए इस साल काफी लम्बी-लम्बी हिट लगाए थे।

 1662025265 tim david
वहीँ 2021 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे मिशेल स्वैपसन को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है। वहीँ तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस भी चोट के बाद टीम में वापसी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप टीम में डेविड वार्नर की वापसी होगी। वहीँ कैमरून ग्रीन को केवल भारत के खिलाफ टीम में चुना गया है।
अगर भारत के खिलाफ टी20 टीम की बात करें तो आरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जाम्पा है।
टी20 वर्ल्ड कप टीम -अरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।