ऑस्ट्रेलिया का दिखा डर, भारतीय टीम पर बौखलाहट में पिच से छेड़छाड़ का लगाया गंभीर आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया का दिखा डर, भारतीय टीम पर बौखलाहट में पिच से छेड़छाड़ का लगाया गंभीर आरोप

कल से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना हैं। इस मुकाबले

कल से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना हैं। इस मुकाबले से पहले दोनो ही टीम पूरी तैयारी में जुटी हुई है और महाजंग के लिए तैयार हैं। वहीं सीरीज की शुरुआत होने से पहले भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया ने एक गंभीर आरोप लगाया हैं। उन्होने भारतीय टीम पर पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया हैं। आरोप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी से जांच की भी मांग की हैं। 
1675848089 1
दरअसल कल से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम जबसे भारत पहुंची है, तब से ही बौखलाहट उनके खेमे से नजर आ रहा हैं। कभी भारतीय गेंदबाजी को लेकर, तो कभी अभ्यास मैच को लेकर। जहां भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया अलग-अलग दांव खेलने की कोशिश कर रही है तो वहीं पिच का बहाना देकर अभ्यास मैच खेलने से मना कर दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की बौखलाहट यहां पर भी खत्म नहीं हुई। इस टीम ने इसे जारी रखने का एक नया उपाय निकाला है और वो ये है कि भारत ने नागपुर के वीसीए स्टेडियम के पिच के साथ छेड़छाड़ किया हैं।
1675848099 3
इस पिच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर साइमन ओ डनल ने कहा कि अगर आईसीसी को लगता है कि कुछ सही नहीं है तो उसे हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी को हस्तक्षेप करके कुछ करना चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि यह सही नहीं है तो। अगर आईसीसी को लगता है कि पिच सही नहीं है तो मैच में आईसीसी रेफरी है और आईसीसी यह मैच देखे। मगर जब भारत की बात आती है तो इस तरह की बातों पर विचार नहीं होता।’ ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी पिच को करीब से देख कर कहा कि पिच काफी सूखा है और बांए हाथ के  स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद हैं। ऑस्ट्रेलिया के कुछ पूर्व खिलाड़ी ने आईसीसी से इस पर जांच की भी मांग की हैं।
1675848107 4
वहीं अब देखना है कि आईसीसी इस विवाद में अपनी टांग अड़ाता है या नहीं। हालांकि हमने पहले भी देखा है कि दोनों देश के बीच कभी भी मुकाबला होता है तो उससे पहले इस तरह के विवाद खड़े होते रहते हैं। इससे पहले भी जब गाबा में मुकाबला खेला गया था पिछले साल तब भी कहा जा रहा था कि वहां पर घास ज्यादा है और पिच अच्छी नहीं है, मगर पिच बिल्कुल सामान्य थी। तो पिच कैसी है इसकी खबर तो अब मुकाबले के बाद ही पता लगेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।