पहले दिन Ashes में Australia ने बनाए 328 रन, Ellyse Perry ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहले दिन Ashes में Australia ने बनाए 328 रन, Ellyse Perry ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

22 जून से दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन

 इस समय टेस्ट क्रिकेट का डबल डोज देखने को मिल रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मेन्स टीम के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है तो अब विमेंस टीम के बीच भी एशेज की शुरुआत हो गई है और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की तरफ से कमाल की बैटिंग देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी एलिस पेरी ने शानदार पारी खेली लेकिन वो अपने शतक से चूक गई और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है।
1687504558 362477
22 जून से दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 328 रन का स्कोर बना लिया है। इस बीच टीम की धाकड़ खिलाड़ी एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 99 रन की पारी खेली और अपने तीसरे टेस्ट शतक से केवल एक रन से चूक गई। पेरी यहां पर काफी अनलकी रही, 99 रन पर खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रही लॉरेन फिलर की गेंद पर शॉट मारा और गेंद सीधा नट सीवर ब्रंट के हाथों में चली गई। इसी के साथ पेरी टेस्ट क्रिकेट में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाली चौथी महिला खिलाड़ी बनी।
1687504485 perry
विमेन टेस्ट क्रिकेट में 99 रन के स्कोर पर आउट होने वाली सबसे पहली महिला खिलाड़ी इंग्लैंड की बेट्टी स्नोबॉल थी। जो 1937 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 रन पर आउट हुईं थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की जिल केनारे 1984 में अपने शतक से एक रन दूर रह गई थी और फिर 2015 में ऑस्ट्रेलिया की और खिलाड़ी जेस जोनासेन 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हुई थी। बता दें कि एलिस पेरी ने 153 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए। एलिस पेरी अभी तक 11 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने 77.20 की एवरेज से 851 रन बनाए है इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले है और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 213 रन है।
1687504502 gettyimages 1258930858 1
वहीं मैच की बात करें तो पेरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ताहलिया मैकग्राथ ने 61 रन की पारी खेली और एशले गार्डनर ने 40 रन बनाए। जबकि एनाबेल सदरलैंड अभी 39 रन बनाकर क्रीज पर बनी हुई है और उनका साथ दे रही हैं एलाना किंग को 7 रन बना चुकी है। वहीं इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और अपना पहला मैच खेल रही लॉरेन फिलर ने दो विकेट हासिल किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।