ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ने जीता 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड, हासिल की बड़ी उपलब्धि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ने जीता ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवार्ड, हासिल की बड़ी उपलब्धि

एशले गार्डनर ने इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी नट सीवर ब्रंट और साथी खिलाड़ी एलिसे पेरी को पीछे छोड़

आईसीसी ने जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के विजेता का नाम ऐलान कर दिया है। जिसमें महिला वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एशले गार्डनर ने इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी नट सीवर ब्रंट और साथी खिलाड़ी एलिसे पेरी को पीछे छोड़ इस अवार्ड को अपने नाम किया। गार्डनर ने यह अवार्ड लगातार दूसरी बार जीता है और वो कुल चार बार आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ बन चुकी है। इसे पहले गार्डनर फरवरी, जून और दिसंबर 2022 में यह अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की। 
एशले गार्डनर पुरुष और महिले वर्ग में दुनिया की पहली क्रिकेटर बनीं है, जिसने लगातार दो महीने आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड जीता हैं। गार्डनर ने जून और जुलाई दोनों महीनो में अपने शानदार प्रदर्शन से यह अवार्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं गार्डनर एक साल में एक से ज्यादा बार यह अवार्ड जीतने वाली पहली क्रिकेटर है। गार्डनर ने जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। एशेज की टी20 सीरीज के पहले और तीसरे मैच में 31 और 32 रन बनाए, लेकिन कोई विकेट नहीं लिया। हालांकि दूसरे टी20I में गार्डनर ने दो विकेट झटके। इसके बाद वनडे सीरीज में भी गार्डनर ने हर एक मैच में बैट और बॉल दोनों से शानदार प्रदर्शन किया और हर मैच में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वनडे सीरीज में गार्डनर ने तीन विकेट और कुल 95 रन बनाए। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी गार्डनर का जलवा देखना को मिला। 
1692167479 2680
गार्डनर ने दूसरे वनडे मैच में बल्ले से 65 रन बनाए और वनडे क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। इसके बाद तीसरे मैच में, उन्होंने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से जीती। इस सीरीज में गार्डनर को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बानी थी। इस तरह गार्डनर ने पुरे जुलाई महीने में 8 इंटरनेशनल मैचों में 232 रन बनाए और 15 विकेट हासिल किए। यह अवार्ड जीतने के बाद गार्डनर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जुलाई महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ जीतना और विशेष रूप से बैक-टू-बैक अवार्ड जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनना एक बड़ा सम्मान है।”
1692167520 chris wokesss
वहीँ पुरष वर्ग में इस अवार्ड को इंग्लैंड के ऑल राउंडर क्रिस वोक्स ने जीता। मेंस एशेज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले, क्रिस वोक्स ने साथी खिलाड़ी जैक क्रॉली और नीदरलैंड के बास डी लीडे को पीछे छोड़ते हुए पीछे छोड़ते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया । वोक्स ने एशेज सीरीज के तीन मुकाबलों में 19 विकेट और महत्वपूर्ण 79 रन बनाए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।