ऑस्ट्रेलिया जैव सुरक्षित वातावरण में खेलने के लिए तैयार: फिंच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया जैव सुरक्षित वातावरण में खेलने के लिए तैयार: फिंच

फिंच ने कहा कि उनकी टीम के लिये नियमों का पालन करना कोई मसला नहीं होगा जो रविवार

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि कोरोना वायरस के बावजूद वैश्विक क्रिकेट चलता रहे इसके लिये उनकी टीम जैव सुरक्षित वातावरण में रहने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया का अगले महीने होना वाला इंग्लैंड दौरा इस सलामी बल्लेबाज के लिये पूरी तरह से नया अनुभव होगा। इस दौरान वह 21 सदस्यों वाली टीम की अगुवाई करेंगे जो तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलेगी।
विक्टोरिया में कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण यहां कड़ा लॉकडाउन लागू है। यह फिंच के लिये दौरे पर अलग थलग रहने की शुरुआत है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी आगामी सप्ताह में इंग्लैंड में मैच खेलने के लिये वेस्टइंडीज और पाकिस्तानी टीमों की तरह जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा। फिंच ने मंगलवार को जब ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में भाग लिया तो पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पीछे से उनका कुत्ता भौंक सकता है और अगर ऐसा हुआ तो उन्हें चुप्पी साधनी होगी। ऐसा दो बार हुआ और संवाददाता सम्मेलन के आखिर में उन्होंने मुस्कराते हुए माफी भी मांगी।
फिंच ने कहा कि उनकी टीम के लिये नियमों का पालन करना कोई मसला नहीं होगा जो रविवार को ऑस्ट्रेलिया से रवाना होगी। इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों में ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें इसके बाद 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेना है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया लौटने पर भारत के खिलाफ श्रृंखला से पहले भी पृथकवास में रहना होगा।
फिंच ने कहा, ‘‘यह याद रखना अधिक महत्वपूर्ण है कि हम वैश्विक क्रिकेट को बरकरार रखने में मदद करने की स्थिति में हैं और इससे बड़ी कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट जगत से जुड़े हजारों लोग हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सुनिश्चित करने के लिये काम कर रहे हैं। हम इसका श्रेय उन लोगों को देते हैं जो सारी परिस्थितियों को अनुकूल बनाने में लगे हैं। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।