आस्ट्रेलिया ओपन : वोजनियाकी और सुआरेज नवारो क्वार्टर फाइनल में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आस्ट्रेलिया ओपन : वोजनियाकी और सुआरेज नवारो क्वार्टर फाइनल में

NULL

मेलबर्न : कैरोलिन वोजनियाकी ने एकतरफा मुकाबले में जीत के साथ आस्ट्रेलिया ओपन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना स्पेन की अनुभवी कार्ला सुआरेज नवारो से होगा। आसमान में छाए बादलों के बीच दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वोजनियाकी ने अपने पहले ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। वर्ष 2011 में सेमीफाइनल में पहुंची डेनमार्क की वोजनियाकी ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 19वीं वरीय मेगडालेना रिबारिकोवा को 6-3, 6-0 से हराया।

पिछले साल विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंची स्लोवाकिया की खिलाड़ी को हराने के बाद वोजनियाकी ने कहा, ‘‘उसने गति में काफी अच्छा मिश्रण किया, मैंने बस धैर्य बरकार रखने की कोशिश की, अपने रिटर्न अच्छे किए और आक्रमण करने के मौकों का इंतजार किया।’’

आसान जीत के बाद अब अंतिम आठ में वोजनियाकी का सामना सुआरेज नवारो के साथ होगा। सुआरेज नवारो ने एक सेट और 1-4 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 32वीं वरीय एनेट कोंटाकियोन को हराया। स्पेन की सुआरेज नवारो ने एस्टोनिया की खिलाड़ी के खिलाफ 4-6, 6-4, 8-6 से जीत दर्ज की। सुआरेज नवारो ने अपनी जीत का श्रेय अपने आक्रामक खेल को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोच रही थी कि मैं अच्छा खेल रही हूं लेकिन काफी आक्रामक नहीं हूं। मैं इस तरह खेलना चाहती थी लेकिन कभी कभी आप ऐसा नहीं कर पाते।’’ स्पेन की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरी टीम हमेशा मुझे आक्रामक होकर खेलने को कहती है। मुझे लगता है कि मैंने ऐसा ही किया।’’

 

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।