पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जाने किन खिलाड़ियों को मिला मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, जाने किन खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम के लिए18 खिलाड़ियों को जगह दी। टीम में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों का नाम शामिल है जिन्होंने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को धूल चटाई है। वहीं उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड को एशेज में उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। जबकि चोट से उबरने के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को भी टीम में शामिल किया गया है।
1644315922 20
इस महीने के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट पाकिस्तान दौरे के लिए उड़ान भरेगी। खास बात 24 सालों के बाद ये पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलती दिखेगी।  

फिलहाल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केवल टेस्ट टीम का ऐलान किया है। जबकि वनडे और टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा वो अलग से करेगी, जो टेस्ट सीरीज के बीच में पाकिस्तान का रुख कर सकेंगे।
1644315932 19
बता दें, ऑस्ट्रेलिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट, 3 वनडे के अलावा 1 टी20 सीरीज खेलनी है। इस दौरे का आगाज 4 मार्च से रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के साथ शुरू होगा। जबकि इसका दूसरा टेस्ट कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और तीसरा टेस्ट मैच लाहौर में होगा।  वहीं 25 मार्च को टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन रावलपिंडी में ही होगाा। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के इस पाकिस्तान दौरे का अंत 5 अप्रैल को होगा। 
1644316001 21
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम इस प्रकार:-
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चागने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।