ICC women’s world cup 2022 के फाइनल मुकाबले में आज यानि रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 71 रन से हरा दिया और रिकॉर्ड सातवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम अपने खिताब को नहीं बचा पाई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 357 रनों का बड़ा स्कोर रखा था लेकिन इंग्लैंड की टीम 43.4 ओवर में 285 रन बना कर ही ढेर हो गयी।
ऑस्ट्रेलिया को उसके ओपनर्स राचेल हेन्स और उपकप्तान एलिसा हीली ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई। राचेल हेन्स 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुईं। तो एलिसा हीली ने लगातार दूसरी सेंचुरी जड़ते हुए 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रनों की विशाल पारी खेली।
वहीं इंग्लैंड की तरफ से नेटली सीवर टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 118 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 148 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन उनके दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिल पाया जिसके वजह से उनकी ये शानदार पारी बेकार चली गयी।